लेटेस्ट न्यूज़
-
माननीय न्यायधीश श्री प्रणत कुमार जोशी ( सचिव शाहदरा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण -कड़कड़डूमा कोर्ट ) ने सम्मान पाठशाला में पढ़ रहे बच्चों के साथ मिल कर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस
नई दिल्ली: सम्मान फाउंडेशन ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहदरा जिला-कड़कड़डूमा कोर्ट के सहयोग से गत शनिवार थाना आनंद विहार पुलिस स्टेशन परिसर स्थित दिल्ली पुलिस एवं सम्मान फाउंडेशन द्वारा संचालित सम्मान पाठशाला में पढ़ रहे बच्चों के लिए बाल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम और विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय न्यायधीश श्री प्रणत कुमार जोशी (सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहदरा-कड़कड़डूमा कोर्ट ) भी उपस्थित थे।
माननीय न्यायधीश श्री प्रणत कुमार जोशी (सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहदरा) ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सम्मान फाउंडेशन की पाठशाला में पढ़ रहे बच्चों को विश्व पर्यावरण दिवस का अर्थ समझाते हुए बताया कि पर्यावरण का मतलब पेड़, पौंधे ही नहीं बल्कि वहां रह रहे जीव-जंतु, नदियां, हवा आदि सभी पर्यावरण का हिस्सा हैं इसलिए अगर हमें अपने पर्यावरण को बचाना है तो हमें पेड़ लगाने होंगे और उनकी देखभाल भी करनी होगी। हमारी धरती, जनजीवन को सुरक्षित रखने के लिए पर्यावरण का सुरक्षित रहना बहुत जरूरी है। विश्व के देश आधुनिकता की ओर बढ़ रहे हैं लेकिन इस राह में दिनों दिन दुनियाभर में ऐसी चीजों का इस्तेमाल बढ़ गया है, जिससे पर्यावरण खतरे में हैं। इंसान और पर्यावरण के बीच गहरा संबंध है। प्रकृति के बिना जीवन संभव नहीं। ऐसे में प्रकृति के साथ इंसानों को तालमेल बिठाना ज़रूरी है ।
इस कार्यक्रम में सम्मान फाउंडेशन के संस्थापक श्री गौरव तिवारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहदरा की पैनल अधिवक्ता मिस शिशबा चावला, आनंद विहार के थाना प्रभारी (एस.एच.ओ) श्री हरकेश गाबा और वरिष्ठ अधिवक्ता श्री दिनेश कुमार गुप्ता एवं जवाहरलाल नेहरु नेशनल यूथ सेंटर की प्रोग्राम डायरेक्टर श्रीमती रुपाली कपूर व अन्य लोग मौजूद रहे।
माननीय न्यायधीश श्री प्रणत कुमार जोशी (सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहदरा-कड़कड़डूमा कोर्ट ) ने थाना परिसर में सम्मान पाठशाला के नन्हें मुन्ने बच्चों के साथ वृक्षारोपण किया। साथ ही मीडिया जगत से विश्व गुरु दैनिक समाचार पत्र के संपादक नेमपाल सिंह. गौरव गुप्ता व अन्य लोग मौजूद रहे
सम्मान फाउंडेशन के संस्थापक श्री गौरव तिवारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम में आए बच्चों व सम्मानित अतिथियों को धन्यवाद् दिया साथ ही सम्मान फाउंडेशन की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती हेमलता, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर श्री प्रियंक सक्सेना, पाठशाला की प्रबंधक श्रीमती प्रियंका व कामता प्रसाद को धन्यवाद् एवं बधाई दी।
-
कुलपति प्रोफेसर डॉ महेश वर्मा के के संरक्षण में आयोजित हुईं राष्ट्रीय युवा संसद
नई दिल्ली: यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ़ लॉ एंड लीगल स्टडीज गुरु गोविन्द सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी एवं संसदीय कार्य मंत्रालय के तत्वावधान में विश्वविद्यालय स्तर पर 16वीं राष्ट्रीय युवा संसद का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में कुल 56 प्रतिभागियों के साथ कानून, मीडिया और प्रौद्योगिकी सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों से भागीदारी देखी गई। एक घंटे तक चली प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्कृष्ट वक्तृत्व और वाक् कौशल का परिचय दिया, युवा संसद में छात्रों द्वारा कुल 13 आइटम प्रस्तुत किए गए। इस कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सांसद ब्रातिना सेनगुप्ता, पूर्व कुलपति अंबेडकर विश्वविद्यालय चेन्नई के प्रोफेसर सच्चिदानंदम एस और मंत्रालय के समूह समन्वयक डॉ दिनेश अरोड़ा सहित प्रख्यात पैनलिस्ट शामिल थे, जिन्होंने छात्रों के प्रयासों की प्रशंसा की। यह कार्यक्रम कुलपति गुरु गोविन्द सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी प्रो डॉ महेश वर्मा के संरक्षण में आयोजित किया गया था, साथ ही डीन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ़ लॉ एंड लीगल स्टडीज डॉ एपी सिंह और संकाय समन्वयक डॉ नीलू मेहरा ने अपनी उपस्तिथि से कार्यक्रम को और गरिमामय बना दिया ।
कुलपति प्रो. डॉ. महेश वर्मा ने युवा संसद में छात्रों के प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने छात्रों के बीच जागरूकता, रुचि और लोकतांत्रिक मूल्य प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए संसदीय मामलों के मंत्रालय की भी सराहना की। उन्होंने संसदीय कार्यक्रम के संचालन के लिए मंत्रालय और जूरी सदस्यों को धन्यवाद दिया। एक जीवंत, उत्कृष्ट अच्छी तरह से प्राप्त और कॉम्पैक्ट संसदीय भाषण के बीच, कार्यक्रम 6 सर्वश्रेष्ठ वक्ताओं के साथ संपन्न हुआ, जिन्हें स्तुति सिंह, अर्ची अग्रवाल, यशदीप लकड़ा, साहिल यादव, सिमरन बिंद्रा और त्रिविक्रम सहित मंत्रालय द्वारा विशेष प्रशंसा के लिए चुना गया था। कार्यक्रम का समापन अतिथियों के अभिनंदन के बाद दोपहर के भोजन के साथ हुआ।
-
पुलिस के इंगलिश के हर अक्षर में साइबर अपराध से सम्बंधित जानकारी : सागर सिंह कलसी आईपीएस
नई दिल्ली: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस कार्यक्रम कड़ी में दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की ओर भागीदारी जन सहयोग समिति एवं एस.ए. शोशल वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट की सक्रिय भागीदारी में एक संगोष्ठी का आयोजन लाइब्रेरी परिसर में गीतांजलि सभागार में आयोजित किया गया संगोष्ठी का विषय था महिलाओं के प्रति साइबर अपराध एवं रोकथाम संगोष्ठी का आरम्भ भागीदारी जन सहयोग समिति के महासचिव एवं सुप्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता विजय गौड़ ने अपनी कविता की पंक्तिओं से किया जो थी सिद्धों की सिद्धि क्यों टूटी , भक्तों की माला क्यों रूठी भगवान मिला ना भक्तों को मंदिर की ठेकेदारी में , मै इसी लिए तो कहता हूँ भगवान बसा है नारी में , भगवान बसा है नारी में सामाजिक कार्यकर्ता विजय गौड़ ने कहा कि कोरोना काल में महिलाओं के प्रति साइबर अपराध के मामलों में वृद्धि हुई है महिलायें इस डिजिटल युग में मोबाइल , फेसबुक ,ट्विटर , इंस्टाग्राम का प्रयोग सावधानी से करें और यदि अनजाने में साइबर अपराध की शिकार हो जाती है तो अपनी चुप्पी तोड़े , ना घबराएं और तुरंत पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएं साइबर अपराधी के खिलाफ केस दर्ज कराने में न हिचकें उन्होंने बताया की हर जिला न्यायालय में जिला विधिक सेवायें प्राधिकरण में महिलायों एवं लड़किओं के लिए निशुल्क कानूनी सहायता देने का प्रावधान है और आवश्यकता होने पर उन्हें निःशुल्क वकील की सुविधा भी मिल सकती है संगोष्ठी के प्रमुख वक्ता डॉ० पवन दुग्गल अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया ने कहा की टेक्नोलॉजी इस डिजिटल युग में सचमुच एक चुनौती बन कर सामने आई इस चुनौती का हल है टेक्नोलॉजी के प्रयोग की जानकारी बढ़ाना एवं सावधानी उन्होने कहा कि अनजान पर विश्वास करने की एक भूल , पूरे जीवन को कष्टपूर्ण बना देती है
उन्होंने कहा की सोशल मीडिया से जुड़ने के क्रेज से महिलाएं परहेज करे , अनजान लिंक को ना खोले , वर्चुवल दुनिया एवं असल दुनिया के अंतर को समझे उन्होंने साइबर के विभिन्न अपराधों से बचने के उपायों पर विस्तृत प्रकाश डाला स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी के कुलपति मेजर जनरल जी के थपलियाल ने कहा कि भौतिकवाद एवं टेक्नोलॉजी के प्रयोग की दौड़ में संस्कारों एवं वैदिक शिक्षा के मूल्यों से दूर हो रहे है आज इन्ही मूल्यों की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए नयी शिक्षा प्रणाली में मौलिक एवं नैतिक शिक्षा को शामिल किया गया है अपने अध्यक्षीय भाषण में समारोह के मुख्य अतिथि सुभाष सी० कंखेरिया अध्यक्ष दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड ने बढ़ते हुए अपराधों का कारण नैतिक मूल्यों का पतन बताया और आने वाली पीढ़ी को संस्कार देने में मातृ शक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका बतायी गोष्ठी के मुख्य अतिथि है सागर सिंह कलसी आईपीएस उपायुक्त पुलिस उत्तरी जिला ने साइबर अपराध को रोकने में पुलिस को एक मन्त्र के रूप में बड़े रोचक ढंग से बता कर सभी को रोमांचित कर दिया उन्होने कहा की पुलिस के इंगलिश के हर अक्षर में साइबर अपराध से सम्बंधित जानकारी छिपी है और उदाहरण दिया पी से पासवर्ड -किसी को पासवर्ड शेयर ना करें , ओ से ओ टी पी - अनजाने में ओ टी पी शेयर ना करें आपके खाते से पैसा खाली हो सकता है एल से लिंक अनजान लिंक ना दबाएं , आई से इंटरनेट - इंटरनेट से किसी प्रकार के कमैंट्स ना करें इत्यादि उन्होंने कहा कि अनजाने में कहा शब्द , बदले की भावना का कारण बन जीवन की शांति भंग कर देता है , जिसके लिए उन्होंने घटना के उल्लेख के माध्यम से बताया के कैसे बदले की भावना जानलेवा हो जाती है और भयानक मोड ले लेती है
दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी के महानिदेशक डॉ० आर के शर्मा ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी को डिजिटल युग के अनुरूप विभिन्न सुविधाओं से लैस करने की कटिबद्धता को दोहराया उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन नवीन जानकारिओं का सशक्त माध्यम सिद्ध होंगे कार्यक्रम के दूसरे सत्र में आशीष नारायण त्रिपाठी हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक द्वारा शास्त्रीय गायन प्रस्तुत किया उनके साथ सरोद पर पंडित प्रभा कुमार , तबले पर बाबर लतीफ़ खान ,हारमोनियम पर जाकिर धोलपुरी द्वारा संगत दी शास्त्रीय गायन प्रस्तुति से सभी श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए और तालिओं से सभागार गूंज उठा इस अवसर पर कानूनी जागरूकता क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए भागीदारी जन सहयोग समिति द्वारा दो संस्थागत पुरस्कार स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी मेरठ यूपी एवं के आर मंगलम यूनिवर्सिटी गुरुग्राम हरियाणा को दिया गया इन पुरस्कारों को सुभारती यूनिवर्सिटी के कुलपति मेजर जनरल जी के थपलियाल एवं डीन स्कूल ऑफ़ लॉ वैभव भारतीय ने संयुक्त रूप में प्राप्त किया आर मंगलम यूनिवर्सिटी गुरुग्राम हरियाणा से संस्थागत पुरस्कार राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर चन्दर मोहन एवं नीरजा चतुर्वेदी रिसर्च स्कॉलर ने संयुक्त रूप में प्राप्त किया
इसके अतिरिक्त दो व्यक्तिगत पुरस्कार सुप्रसिद्ध लॉ एक्सपर्ट पवन दुग्गल एवं नीरजा चतुर्वेदी रिसर्च स्कॉलर ने प्राप्त किये इसी अवसर पर 11 मीडिया पुरस्कारों से मीडियाकर्मिओं को सम्मानित किया गया जिसमें प्रमुख नाम है दिलीप शर्मा सीनियर रिपोर्टर समाचार वार्ता, सुनील परिहार चीफ रिपोर्टर यूपी एक्सप्रेस दैनिक, राज नारायण मिश्रा एडिटर इन चीफ डी न्यूज़, विजय कुमार दिनकर सनसनी ऑफ़ इंडिया न्यूज़, गौरव तिवारी एडिटर पुलिस पत्रिका, हामिद अली एडिटर जनमत समाचार, एम ए बर्नी चीफ एडिटर अमन न्यूज़, सुनीता घरती मैनेजर समाधान वाणी न्यूज़, अनाम शेरवानी मीडिया मैनेजर सुभारती यूनिवर्सिटी इन पुस्कारों का वितरण उपायुक्त पुलिस उत्तरी जिला सागर सिंह कलसी एवं विजय गौड़ महाचिव भागीदारी जन सहयोग समिति ने संयुक्त रूप से किया भागीदारी जन सहयोग समिति के उपाध्यक्ष भारत भूषण के मार्गदर्शन में कुशल संयोजन करने में वीमेन टेक्निकल इंस्टिट्यूट नई दिल्ली नगर पालिका परिषद की प्रिंसिपल कोमल पाठक एवं उर्मिला रौतेला सहायक पुस्तकालय एवं सूचना अधिकारी दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी की उल्लेखनीय भूमिका रही ।
-
इक़रा पैरामेडिकल की शुरुवात अच्छी पहल: जावेद नसीम
उत्तर पूर्वी जिला: उत्तर पूर्वी जिले के पुराना मुस्तफाबाद इलाके मे सौफिया एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने हमदर्द नेशनल फाउंडेशन के साथ मिलकर पैरामेडिकल कोर्सेज के लिए एक सेंटर इक़रा पैरामेडिकल एंड मैनेजमेंट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट की शुरुवात की गयी है जिसमे हमदर्द नेशनल फाउंडेशन (एम आर ई सी) दिल्ली के सेक्रेटरी जावेद नसीम मुख्य अतिथि व् मास्टर शेर मोहम्मद, हाजी नईम मालिक, जमील अहमद सैफी, जब्बार सैफी विशिष्ट अतिथि रहे
कुरान मे इक़रा शब्द का जिक्र सबसे पहले आया है जिसका मतलब पढ़ो, सोफिया संस्था पिछले 18 सालो से लड़के, लड़कियां व् महिलाओं को पढ़कर , ट्रेनिंग देकर उन्हें रोजगार के साथ जोड़ रही है जिससे समाज मे स्वावलम्बी होने का हुनर तेजी से फ़ैल रहा है और सोफिया की टीम अलग अलग कोर्स की ट्रेनिंग करके आठ लोकेशन पर करीब 4000 युवाओं को सक्षम बना रही है इसी काम को आगे बढाने के लिए सोफिया संस्था ने हमदर्द नेशनल फाउंडेशन के साथ मिलकर "इक़रा पैरामेडिकल एंड मैनेजमेंट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट" की शुरुवात की है जिसमे DMLT दो साल के कोर्स को नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ ओपन स्कूलिंग , भारत सरकार के करने के बाद सरकारी नौकरी व् प्राइवेट नौकरी सभी जगह मान्य होगा व् अपना लैब भी खोल कर व्यवसाय कर सकता है
हमदर्द नेशनल फाउंडेशन के सेक्रेटरी जावेद नसीम ने अपने सम्बोधन मे कहा कि सोफिया समाज के हर तबके के लिए अलग अलग कामों को अंजाम दे रही है और इनके काम कि गूँज पूरी दिल्ली मे सुनाई देती है जिन कामो को हम समाज के लिए जमीनीं स्तर पर पूरा नहीं कर पते है उन्हें सोफिया संस्था की टीम हमारे साथ मिलकर पूरी जिम्मेदारी से अंजाम देती है इक़रा की शुरुवात करना बस एक शुरुवात है अभी सोफिया के साथ मिलकर बहुत सारे पैरामेडिकल के कोर्सेज की शुरुवात करनी है जिससे देश मे ज्यादा से ज्यादा युवा इस क्षेत्र के लिए तैयार हो सके और समाज व् देश के लिए अपना योगदान दे सके कोरोना के समय मे पैरामेडिकल क्षेत्र के लोगो की बेहद जरूरत थी और किसी भी कीमत पर लोग नहीं मिल रहे थे हम सोफिया के साथ मिलकर समाज के निचले तबके के लोगो के बच्चों को जो पैसे की वजह से इस क्षेत्र मे नहीं जा पते है हम एक साल मे 100 लड़के लड़कियों को बहुत की कम फीस बच्चों से लेकर बाकी की फीस व् सेंटर का खर्च हमदर्द नेशनल फाउंडेशन उठाएगा जिससे अच्छे युवा तैयार हो सके और समाज मे बदलाव ला सके
सोफिया के अध्यक्ष सुहैल खान ने कहा कि हम पिछले करीब 18 सालो से छोटे छोटे कोर्स की ट्रेनिंग करके युवाओं को अच्छा प्लेसमेंट दे रहे है लकिन अब सोफिया उससे कुछ अलग करना चाहती है और हमदर्द नेशनल फाउंडेशन ने इस काम को करने मे हमारी मदद की जिससे आज ये सेंटर खुल पाया और युवाओं को नई दिशा देने के लिए एक अच्छा कदम है और बहुत सारे युवाओं का भविष्य बदलेगा हमारी कोशिश है कि जितने भी युवा यहाँ से ट्रेनिंग लेंगे उन्हें हम 100 % प्लेसमेंट दे क्योकि इस कोर्स की बहुत जरूरत है और सोफिया टीम ने अब तक करीब 50 से ज्यादा हॉस्पिटल्स के साथ अपना टाई अप कर लिया है जिससे बच्चों को ट्रेनिंग के बाद नौकरी के लिए भटकना न पड़े
इस मोके पर नदीम, श्याम सिंह, शमा, सलमान, शकील सैफी, सरफराज सैफी, ज़ुबैर, शमरीन, पार्वती, बबिता, शोभा, संगीता आदि शामिल रही इस प्रोग्राम का सञ्चालन मशहूर शायर दानिश अय्यूबी ने किया -
डॉ० आर के शर्मा महानिदेशक दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी के निर्देशन में होगी साइबर अपराध पर गोष्ठी
नई दिल्ली : शुक्रवार,13 मई 2022 को वर्ल्ड टेक्नोलॉजी डे कार्यक्रम कड़ी में दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी के गीतांजलि ऑडिटोरियम में दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की ओर से महिलाओं के प्रति साइबर अपराध एवं रोकथाम पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है गोष्ठी के मुख्य अतिथि है सागर सिंह कलसी आईपीएस उपायुक्त पुलिस उत्तरी जिला गोष्ठी के प्रमुख वक्ता है पवन दुग्गल साइबर लॉ एक्सपर्ट अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया गोष्ठी में विशेष अतिथि के रूप में सम्बोथित करेंगे मेजर जनरल जी के थपलियाल कुलपति एस.वी. सुभारती विश्वविद्यालय और भागीदारी जन सहयोग समिति के महासचिव एवं मदरलैंड वॉइस के विशेष संवाददाता विजय गौड़ अतिथि विशेष अतिथि के रूप में विषय पर प्रकाश डालेंगे कार्यक्रम डॉ० आर के शर्मा महानिदेशक दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी के निर्देशन में आयोजित किया जाएगा।
-
सम्मान फाउंडेशन द्वारा आयोजित श्री अटल बिहारी वाजपेयी नेशनल अवॉर्ड 2022 कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न
नई दिल्ली : सम्मान फाउंडेशन एवं जवाहरलाल नेहरू नेशनल युथ सेंटर द्वारा दिल्ली के आईटीओ स्थित एन डी तिवारी भवन में श्री अटल बिहारी वाजपेयी नेशनल अवॉर्ड 2022 का भव्य कार्यक्रम का आयोजित किया गया।
जिसमे देश की जानी मानी हस्तियों को उनके द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यो के लिए श्री अटल बिहारी वाजपेयी नेशनल अवॉर्ड 2022 सम्मान से नवाजा गया।
सम्मान फाउंडेशन के संस्थापाक गौरव तिवारी ने बताया की श्री अटल बिहारी वाजपेयी नेशनल अवॉर्ड 2022 देश में पहला सम्मान समारोह है जोकि प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम से किया गया है साथ ही सम्मान फाउंडेशन एवं जवाहरलाल नेहरू नेशनल युथ सेंटर के सहयोग से प्रत्येक वर्ष इस समारोह को देश के बिभिन्न राज्यों के सहयोग से आयोजित करने की योजना है।
इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जगत आचार्य तांत्रिक सम्राट श्री सुनील चंद्रास्वामी जी एवं जवाहरलाल नेहरू नेशनल युथ सेंटर की ट्रस्टी सुश्री चांदनी अरोरा व प्रोग्राम डाइरेक्टर श्रीमती रुपाली कपूर अतिथि के रूप में मौजूद रही।
सम्मान फाउंडेशन के संस्थापाक गौरव तिवारी ने सभी सम्मानित सदस्यों को शुभकामनाएं दी, तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही सम्मान फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी व सदस्यों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद प्रकट किया।
इनमे सम्मान प्राप्त करने वाले लोगो की सूची:-
1 रमन शर्मा ( डेप्युटी सुपरिटेंडेंट तिहाड़ जेल ) 2 बबीता बड़ाइक ( वरिष्ठ समाजसेविका ) 3 सुनीता दीक्षित ( वरिष्ठ समाजसेविका ) 4 सुधांशु पांडे ( रिहैबिलिटेशन स्पेशलिस्ट ) 5 श्वेता आनंद ( प्रोफ़ेसर गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी ) 6 साक्षी अरोरा ( अभिवक्ता डीएलएसए ) 7 सोनम सिंह ( संस्थापिका "मुक्ति एक नई सोच" एनजीओ ) 8 विपुल कुमार ( संस्थापक "बदलती सोच चैरिटी फाउंडेशन" एनजीओ ) 9 पल्लवी जैन ( डायरेक्टर "उड़ान फाउंडेशन" एनजीओ )10 नीलिमा सिंह ( होम्योपैथिक डॉक्टर ) 11, नमिता सिंह ( संस्थापिका ब्यूटी पार्लर ) 12 पारुल गुप्ता ( वरिष्ठ समाजसेविका ) 13 सुधा ईयर ( वरिष्ठ समाजसेविका ) 14 सोहेल सैफी ( संस्थापक " सोफ़िया" एनजीओ ) 15 अनु सिंहवाल ( अध्यापिका ) 16 गीतिका बंसल ( प्रबंधक "द समर्थ स्कूल" ) 17 रोहित मिश्रा ( संस्थापक "मिशन फाइट बैक" एनजीओ ) 18 शोभा उपाध्याय ( वरिष्ठ समाजसेविका ) 19 दिनेश गुप्ता ( अभिवक्ता/वरिष्ठ समाजसेवी ) 20 नेम पाल ( प्रधान संपादक "विश्व गुरु भारत" समाचार पत्र ) 21 राजकुमार दीगान ( वरिष्ठ समाजसेवी ) 22 अभिषेक चौहान ( वरिष्ठ पत्रकार "मीडिया 18 न्यूज़ नेटवर्क" ) 23 राजेश तंवर ( वरिष्ठ पत्रकार "दिल्ली दस्तक न्यूज़" ) 24 शीतल गौतम ( प्रधान सम्पादिका "एकलव्य न्यूज़" ) लोगो को इस सम्मान से नवाजा गया
इसी मुख्य अथिति श्री सुनील चंद्रास्वामी जी ने ॐ शक्ति के पाठ से शुरुआत करते हुए कहा की लोगो को इसी तरह से आगे आकर अपना फ़र्ज और पूर्ण लग्न के साथ काम करते रहना चाहिए देश को युवाओं की जरुरत है उन्हें जागरूक होकर आगे बढ़ना होगा
-
दक्षिण पश्चिम डीएलएसए ने वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे पर आयोजित की विचार गोष्ठी
नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिम डीएलएसए के सचिव न्यायाधीश अनुराधा प्रसाद के निर्देशन में दक्षिण पश्चिम डीएलएसए एवं ने संयुक्त तत्वावधान में वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे पर स्कूल ऑफ़ मास्स कम्युनिकेशन गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी एवं यूनिवर्सिटी राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोग से एक विचार गोष्ठी का आयोजन यूनिवर्सिटी परिसर के ऑडिटोरियम में किया गोष्ठी का विषय था क़ानूनी जागरूकता अभियान में मीडिया की भूमिका इस अवसर पर बोलते हुए अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश भरत पराशर सदस्य सचिव दिल्ली विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने कानूनी जागरूकता में मीडिया की अहम भूमिका बताते हुए क़ानूनी जागरूकता अभियान में में सहयोग देने की अपील की उन्होंने कहा कि मीडिया की आजादी सच्चे लोकतंत्र का प्रतीक है किन्तु साथ में आजादी की गरिमा को बनाये रखना भी हर मीडियाकर्मी की नैतिक जिम्मेवारी भी है
उन्होंने कहा की मीडिया कोर्ट केस के मामलों में रिपोर्टिंग करने में सावधानी जरूर बरते न्यायाधीश भरत पराशर ने वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे पर मीडिया जगत को और आने वाले कल के मीडिया प्रतिनिधि यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ़ मास्स कम्युनिकेशन के छात्र एवं छात्राओं को बधाई दी समारोह के अध्यक्ष एवं प्र्धानं सम्पादक मदरलैंड वॉइस समाचार पत्र संजय उपाध्याय ने मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ बताते हुए मीडियाकर्मियों को लोकतंत्र का प्रहरी बताया और इस बात का विशेष उल्लेख किये किया कि किस तरह वे अपनी जान को जोखिम में डालकर मीडिया कवरेज करते उन्होंने उन मीडिया योद्धाओं को भी श्रद्धांजलि दी, जो कोरोना के दिनों में भी अपनी ड्यूटी पर डटे रहे और ऐसी विषम परिस्थितियो में ड्यूटी पर शहीद हुए मदरलैंड वॉइस समाचार पत्र ब्यूरो चीफ विजय गौड़ ने यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ़ मास्स कम्युनिकेशन के छात्र छात्राओं को अपनी रिपोर्टिंग के दौरान के अनुभवों को साँझा किया और उन्हें सच्चाई को उजागर करने का सशक्त माध्यम बनने का आग्रह किया उन्होंने बताया कि कानूनी जागरूकता सशक्तिकरण का एक सशक्त माध्यम है और मीडिया इस जागरूकता का माध्यम बने यह समय की आवश्यकता है
उन्होंने कार्यक्रम आयोजन में गुरु गोबिंद सिंह इंदप्रस्थ यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ० महेश वर्मा के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और स्कूल ऑफ़ मास्स कम्युनिकेशन की डीन क्यू० प्रधान एवं उनकी टीम के सदस्यों द्वारा कार्यक्रम व्यवस्था में सहयोग की मुक्त कंठ से प्रशंशा की न्यायाधीश अनुराधा प्रसाद सचिव दक्षिण पश्चिम डीएलएसए ने प्राधिकरण की विभिन्न गतिविधिओं पर प्रकाश डालते हुए महिलाओं को निशुल्क कानूनी सहायता के प्रावधान का विशेष उल्लेख किया उन्होंने ने कहा कि प्राधिकरण का प्रयास सबके लिए के किर्यान्वन में जन सहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका है उन्होंने पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाने को कटिबद्धता का भी उल्लेख किया यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ़ मास्स कम्युनिकेशन की डीन क्यू० प्रधान ने सभी का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी भागीदारी जन सहयोग समिति एवं दक्षिण पश्चिम डीएलएसए को सहयोग देने का आश्वासन दिया उनके आभार शब्दों में इतनी सहजता एवं विनम्रमता थी कि उन्होंने अपने भाषण में आयोजन समिति के हर सदस्य का आभार व्यक्त किया कर उनके सहयोग का जिक्र किया समारोह में सफल प्रयास के लिए भागीदारी जन सयोग समिति के महासचिव एवं पत्रकार विजय गौड़ ने दक्षिण पश्चिम डीएलएसए एवं गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ़ मास्स कम्युनिकेशन को क़ानूनी जागरूकता पुरस्कार स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया चूँकि अवसर वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे का था ।
इसलिए इस अवसर पर समाचार वार्ता मीडिया के न्यूज़ एडिटर अरुण निशाना, नीव दैनिक के सम्पादक गौरव तिवारी, जनमत समाचार के सम्पादक हामिद अली एवं मदरलैंड वॉइस दैनिक के ब्यूरो चीफ विजय गौड़ एवं ऍफ़ एम रेनबो की आरजे नीरजा चतुर्वेदी आल इंडिया रेडियो को मीडिया पुरस्कार से सम्मानित किया गया समारोह में भागीदारी जन सहयोग समिति के उपाध्यक्ष भारत भूषण, गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रोग्राम कोऑर्डिनटोर वरुण जोशी एवं फैकल्टी के सदस्यों ने समारोह में उपस्तिथि देकर कार्यक्रम को और गरिमामय बना दिया भागीदारी जन सहयोग समिति के उपाध्यक्ष भारत भूषण ने भागीदारी जन सहयोग समिति की ओर से अतिथिओं को स्मृति चिन्ह भेट कर उनका अभिनन्दन किया कार्यक्रम संयोजन में दक्षिण पश्चिम डीएलएसए के अधीक्षक विनीत की उल्लेखनीय भूमिका रही।
-
SHRI ATAL BIHARI VAJPAYEE NATIONAL AWARD 2022 WAS CONDUCTED IN DELHI & 25 EMINENT PEOPLE ACROSS THE COUNTRY WERE HONORED.
New Delhi: A grand ceremony for presenting Shri Atal Bihari Vajpayee National Award 2022 was organized by Sammaan Foundation and Jawaharlal Nehru National Youth Center at ND Tiwari Bhawan, ITO Delhi.
During this ceremony, 25 eminent personalities from India were honored with the Shri Atal Bihari Vajpayee National Award 2022, for their contribution towards the welfare of the society.
Gaurav Tiwari, The founder of Sammaan Foundation, informed us that Shri Atal Bihari Vajpayee National Award 2022 is the first honor ceremony in India, which has been named after Hon'ble Ex-Prime Minister Shri Atal Bihari Vajpayee. This award ceremony is conducted by sammaan foundation with the support of the Jawaharlal Nehru National Youth Centre. He said we are also planning to organize this award ceremony in other states of the country on regular intervals.
This award is distributed by the Jagat Acharya Tantrik Samrat Shri Sunil Chandraswami ji and Ms. Chandni Arora, Trustee of Jawaharlal Nehru National Youth Center, and Mrs. Rupali Kapoor, Program Director. Sh. Chandraswami was a chief guest at this award ceremony.Mr. Gaurav Tiwari congratulated all those who were honored with this award and wishes them a great future. He also praised all the office bearers and members of Sammaan Foundation for making this ceremony a success.
Below are the names of people who have received this honor:-
1 Raman Sharma (Deputy Superintendent Tihar Jail) 2 Babita Badaik (Senior Social Worker) 3 Sunita Dixit (Senior Social Worker) 4 Sudhanshu Pandey (Rehabilitation Specialist) 5 Shweta Anand (Professor Gautam Buddha University)6 Sakshi Arora (Advocate DLSA) 7 Sonam Singh ( Founder "Mukti Ek Nayi Soch" NGO) 8 Vipul Kumar (Founder "Badalti Soch Charity Foundation" NGO) 9 Pallavi Jain (Director "Udaan Foundation" NGO) 10 Neelima Singh (Homeopathic Doctor) 11, Namita Singh (Founder Beauty Parlour) 12 Parul Gupta (Senior Social Worker) 13 Sudha Year (Senior Social Worker) 14 Sohail Saifi (Founder "Sofia" NGO) 15 Anu Singhwal (Teacher) 16 Geetika Bansal (Manager "The Samarth School") 17 Rohit Mishra (Founder "Mission Fight Back" NGO) 18 Shobha Upadhyay (Senior Social Worker) 19 Dinesh Gupta (Advocate/Senior Social Worker) 20 Name Pal (Editor in Chief "Vishwa Guru Bharat" Newspaper) 21 Rajkumar Digan (Senior Social Worker) 22 Abhishek Chauhan (Senior Journalist "Media 18 News Network" " )23 Rajesh Tanwar (Senior journalist "Delhi Dastak News") 24 Sheetal Gautam (Head Editor "Eklavya News")
Shri Sunil Chandraswami ji, the chief guest inaugurated the ceremony with the chanting of the Om Shakti mantra and he also praised the awardees and team of sammaan foundation, by saying that people should come forward in this way and keep their duties towards the society with full dedication. He also addressed the youth of the country by saying that "our country needs youth for the fast and focussed development & these youth need to be aware".
Donate and Become a Helping hand for Sammaan Foundation,NGO. It is not about, how much you give but it is about how much you are doing for the welfare of the society. Proud to be a Contributor, towards the welfare of the society.
#Sammaan Foundation WebSite, #Sammaan Foundation Facebook Page, #Shri Atal Bihari Vajpayee #National Award Facebook Page, #Sammaan Foundation Instagram Page, #Sammaan Foundation LinkedIn page,# Sammaan Foundation Twitter Account
Tags
#award For Atal Bihari Vajpayee #Atal Bihari Vajpyee Award #Award
#Sammaan Foundation #Sammaan PathShala #JawaharLalNehruNationalYouthCenter
#JNYC Delhi #Delhi Police #Slums Chidren #Award On the name of ShriAtal Bihari Vajpayee
-
शाहदरा डी.सी.पी ने सम्मान फाउंडेशन के बच्चों के सँग मनाया देश का 73वां गणतंत्र दिवस।
पूर्वी दिल्ली : सम्मान फाउंडेशन ने सभी त्योहारों की तरह एक बार फिर से सम्मान पाठशाला के बच्चों के साथ देश का 73वां गणतंत्र दिवस मनाया जिसमें शाहदरा डी.सी.पी श्री आर साथिया सुंदरम के साथ गांधीनगर एंव विवेकविहार के एसीपी के साथ-साथ शाहदरा जिले के कई थानों के एसएचओ भी रहे सम्मिलित।
सम्मान फाउंडेशन ने दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट स्थित थाना आनंद विहार परिसर में दिल्ली पुलिस एवं सम्मान फाउंडेशन द्वारा संचालित सम्मान पाठशाला में पढ़ने वाले स्थानीय झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों सँग मनाया देश का 73वां गणतंत्र दिवस।
आर साथिया सुंदरम ने बताया की थाना आनंद विहार परिसर में दिल्ली पुलिस एवं सम्मान फाउंडेशन द्वारा संचालित सम्मान पाठशाला में पढ़ने वाले बच्चों से पहले से ही मुलाकात हो चुकी है। उन्होंने बताया कि उन्हें बच्चों सँग सेलिब्रेशन करना व उनकी प्रतिभा देखने में बहुत अच्छा लगता है व वह उनमें अपना बचपन देखते हैं। पहले जब मैं थाना आनंद विहार निरिक्षण के लिए आया था तब पार्क में बच्चों को पढ़ता देख मैं अपने आप को रोक नहीं पाया और स्वयं इन बच्चों से बात करने के लिए पार्क में पहुंच गया। डी सी पी श्री आर साथिया सुंदरम ने बताया की बच्चों से बात करके उनको बहुत अच्छा लगा।
साथ ही उन्होंने थाना आनंद विहार SHO श्री हरकेश गाबा की तारीफ करते हुए बताया की हरकेश जी बेहद एक्टिव व्यक्ति है जिन्होंने इतने कम समय में इन बच्चों के लिए बेहतरीन खान-पान की व्यवस्था कर बच्चों व हम सब का दिल जीत लिया है। साथ ही सम्मान फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की वही गणतंत्र दिवस महोत्सव का आयोजन करने पर सम्मान फाउंडेशन का धन्यवाद प्रकट किया।
इस मौके पर सम्मान फाउंडेशन की ओर से कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस के कई जवानों को अच्छे कार्यों के लिए डीसीपी द्वारा सम्मानित किया गया।
इस मौके पर सम्मान फाउंडेशन के संस्थापक श्री गौरव तिवारी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री राजेश मल्होत्रा जी, राष्ट्रीयमहा सचिव श्रीमती हेमलता जी, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री प्रभात तिवारी जी, राष्ट्रीय सचिव श्री विपिन तिवारी जी, दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अवनीश सक्सेना जी, दिल्ली प्रदेश महासचिव श्री अशोक शर्मा जी, दिल्ली प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री नवीन गुप्ता जी, दिल्ली प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री यश सक्सेना जी, दिल्ली प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री प्रभात कुमार जी, सुश्री माहि तिवारी जी, एवं समाज सेविका श्रीमती अंजू शर्मा जी, सुश्री नैन्सी शर्मा जी, पाठशाला की सहायक सुश्री वंदना व संस्था के मार्गदर्शक शर्मा जी, व राहुल तिवारी जी, अन्य लोग मौजूद रहें।
-
राष्ट्रीय विचार गोष्ठी अवसर पर राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित हुए कानूनी जागरूकता के प्रहरी
नई दिल्ली : भागीदारी जन सहयोग समिति एवं दिल्ली राज्य विधिक सेवायें प्राधिकरण द्वारा एवं इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केंद्र , युग संस्कृति न्यास एवं दृश्यम मीडिया प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम कड़ी में एक राष्ट्रीय विचार गोष्ठी का आयोजन सभागार , इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केंद्र जनपथ होटल नई दिल्ली में हुआ l गोष्ठी का विषय था : कानूनी जागरूकता बढ़ाने में युवाओं की भूमिका l अपने उद्घाटन भाषण में विशेष पुलिस आयुक्त , दिल्ली पुलिस संजय सिंह ने राष्ट्रीय विकास में अहम भूमिका बताते हुए कानूनी जागरूकता को समय की आवश्यकता बताया l उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति जिसमें परिवर्तन लाने का जज्बा हो , वो पूरे समाज की सोच बदल सकता है, इतिहास इस बात का गवाह है l यह जज्बा युवा में है l उन्होंने एक घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि जब वह आई0 पी0 एस० की ट्रेनिंग के लिए जा रहे थे तो ट्रैन में उन्होंने एक महिला को अपने बच्चे से कहते सुना सो जा नहीं पुलिस वाला आ जाएगा l मैंने महसूम किया कि इस सोच को बदलना होगा l
आचार्य धर्मबीर ने युग संस्कृति न्यास की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि न्यास 2004 से देश के अधिकतम जिलों में अपने कार्यकर्ताओं के साथ सामाजिक उत्थान के कार्यों में रत है जिसमें आपदा प्रबंधन , पर्वावरण, कानूनी जागरूकता जैसे कार्य शामिल है l उन्होंने बताया कि कोविड महामारी केसमय 64 वाहन व्यवस्था के साथ 12000 लोगों को प्रतिदिन भोजन वितरित किया और जहाँ भोजन नहीं दे पाए वहां राशन किट उपलब्ध कराई l उन्होंने आग्रह किया कि हर नागरिक अपने जीवन से कुछ समय निकाल कर देश के लिए दे , यही सच्ची नागरिकता का परिचय होगा l जिला उपभोक्ता कोर्ट के सदस्य डॉ राजेंदर धर ने जागरूकता को सशक्तिकरण का माध्यम बताते हुए कानूनी जागरूकता अभियान में सभी नागरिकों की भागीदारी का आग्रह किया l आर सी गौड़ डीन इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केंद्र भारत सरकार ने राष्ट्रीय कला केंद्र कि गतिविधियों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए भागीदारी जन सहयोग समिति एवं दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण को आगामी समय में सांस्कृतिक धरोहर एवं कला से संम्बन्धित कानूनी विषय पर एक प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित करने का निमंत्रण दिया lसमारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कंवलजीत अरोड़ा सदस्य सचिव दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने कहा कि प्राधिकरण का मुख्य कार्य है उन लोगों तक न्याय का रास्ता बनाना, जो पंक्ति के आखिरी कोने पर है l उन्होंने कहा कि यदि एक व्यक्ति का भी शोषण हो रहा है तो सचमुच देश की प्रगति धीमी है l
कानूनी जागरूकता में युवाओं की भागीदारी को शामिल करने के लिए लॉ स्टूडेंट्स के अलावा अन्य युवाओं को भी प्राधिकरण द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है , ताकि वे समाज में जागरूकता का सशक्त माध्यम बन सकेl भागीदारी जन सहयोग समिति के महासचिव विजय गौड़ ने कानूनी जागरूकता में युवाओं की भूमिका को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि आज युवाओं को सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है जिसका बड़ा दायित्व देश के शिक्षाविदों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं पर है उन्होंने बताया की कोविड महामारी के समय भागीदारी जन सहयोग समिति ने दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण की मुख्य भागीदारी में देश की 60 से अधिक यूनिवर्सिटीज से जुड़कर कानूनी जागरूकता से सम्बद्ध विषयों पर जिसमें महिलाओं के प्रति अत्याचार रोकथाम , साइबर क्राइम रोकथाम , बाल यौन शोषण रोकथाम इत्यादि पर वेबिनार के माध्यम से युवाओं को कानूनी जागरूकता से जोड़ा ताकि वे कानूनी साक्षरता का माध्यम बन सके इसी लिए इस अवसर पर यूनिवर्सिटी टीम के सदस्यों एवं 5 यूनिवर्सिटीज, 40 शिक्षाविदों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया पुरस्कारों का वितरण मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कंवलजीत अरोड़ा सदस्य सचिव दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण एवं उनके सहयोगी अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश गौतम मनन, दिल्ली राज्य के प्राधिकरण के विशेष सचिव तथा दिल्ली राज्य के प्राधिकरण की अतिरिक्त सचिव नमृता अग्रवाल अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, विशेष पुलिस आयुक्त दिल्ली पुलिस संजय सिंह , राजेंदर धर सदस्य जिला उपभोक्ता कोर्ट दिल्ली , विजय गौड़ महासचिव भागीदारी जन सहयोग समिति एवं आचार्य धर्मबीर संस्थापक युग संस्कृति न्यास ने किया l
इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी के प्रो – चांसलर प्रोफेसर डॉ० वी० पी० सिंह एवं के आर मंगलम यूनिवर्सिटी की प्रो वाईस चांसलर प्रोफेसर पुष्पलता त्रिपाठी, डॉ वैभव गोयल भारतीय डीन , प्रोफेसर शिवानी गोस्वामी , डॉ कावेरी डीन , कॉलेज प्रिंसिपल्स डॉ स्वाति पाल , डॉ विजय शंकर मिश्रा , विभिन्न यूनिवर्सिटीज के एन एस एस प्रोग्राम -कोऑर्डिनेटर्स डॉ स्मृति खोसला , डॉ प्रदीप डिमरी , डॉ चन्दर मोहन , प्रोग्राम अफसर डॉ दुर्गेश वर्मा , डॉ उर्मिल वत्स , लवी वत्स , डॉ पायल जैन , मीडिया से सम्पादक हामिद अली , राहुल झा एवं “पुलिस पत्रिका के संपादक व सम्मान फाउंडेशन के संस्थापक गौरव तिवारी को उनके द्वारा जन-हित में किये जा रहे कार्यो के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया l
इस अवसर पर कानूनी जागरूकता कार्यक्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण दक्षिण एवं मध्य जिला प्राधिकरण की सचिव न्यायाधीश नेहा प्रिया एवं न्यायाधीश निति सूरी मिश्रा का विजय गौड़ महासचिव भागीदारी जन सहयोग समिति ने अभिनन्दन किया l मंच का कुशल संचालन भागीदारी जन सहयोग समिति के उपाध्य्क्ष भारत भूषण ने किया l सलिल कपूर एवं लक्ष्मी रानी ने आयोजन व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l
-
जवाहरलाल नेहरु नेशनल यूथ सेंटर द्वारा बाल दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन
नई दिल्ली : आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री जवाहरलाल नेहरु जी की पुण्यतिथि पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय मार्ग नई दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरु नेशनल यूथ सेंटर द्वारा बाल दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों व समाज में स्वर्गीय श्री जवाहरलाल नेहरु जी द्वारा राष्ट्र निर्माण में किये गए कार्यो के प्रति लोगो को अवगत कराना रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ.ललिता छिलरिया ( प्रिंसिपल राधा माधव पब्लिक स्कूल ग़ाज़ियाबाद ) व श्री मयंक छिलरिया ( ट्रस्टी राधा माधव पब्लिक स्कूल ग़ाज़ियाबाद ) एवं सम्मान फाउंडेशन के संस्थापक श्री गौरव तिवारी अतिथि के रूप में शामिल हुए।
नेहरु जी के जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सभी पदाधिकारिगढ़ द्वारा अपना अपना सहयोग बढ़ चढ़ कर देते नज़र आए जिसमे संस्था के मुख्य ट्रस्टी श्रीमती डॉ. उज्ज्वला तिवारी जी, कोषाध्यक्ष श्री शंकर दत्त शर्मा जी, पूर्व संसद एवं राष्ट्रीय महासचिव व महानिदेशक श्री प्रवीन सिंह ऐरन जी, उपनिदेशक एवं सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता सुश्री चांदनी अरोरा जी, एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में आना प्रमुख योगदान दिया।
इस मौके पर सम्मान फाउंडेशन के बच्चों ने कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लिया साथ ही रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित सभी लोगो का दिल जीत लिया।
साथ ही जवाहरलाल नेहरु नेशनल यूथ सेंटर द्वारा संचालित नॉएडा स्थित नेहरु इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के अधियपिकाओं द्वारा चाचा नेहरू के जीवन पर आधारित कविताएँ एवं हिंदी भाषण से उपस्थित सब लोगो को मन मोह लिया। -
DLSA शाहदरा ने DLSA ईस्ट और नॉर्थईस्ट जिला के साथ संयुक्त रूप से “खेल-खेल में सीखें”, खेल बच्चों के सामाजिक-भावनात्मक विकास में मदद करने के लिए एक कार्यशाला का किया आयोजन
नई दिल्ली: आजकल की इस दौड़ती भागती जिंदगी में हर कोई कर कोई मानसिक दबाव से गुजर रहा है. लेकिन, बहुत कम लोग ही इसे अहमित देते हैं. इस अनदेखी के कारण वह मेंटल स्ट्रेस, डिप्रेशन, एंजाइटी जैसी मानसिक दिकक्तों का शिकार हो जाते हैं. दुनिया भर में मानसिक स्वास्थ्य की महत्ता को समझाने के लिए 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस (World Mental Health Day) मनाया जाता है। इसका मकसद यह है कि लोगों के बीच मानसिक दिक्कतों को लेकर जागरूकता फैलाई जा सके इसी संदर्भ में-नालसा और डीएसएलएसए के तत्वावधान में, डीएलएसए शाहदरा ने डीएलएसए ईस्ट और नॉर्थईस्ट जिला के साथ संयुक्त रूप से “खेल-खेल में सीखें”, खेल-आधारित जीवन-कौशल रणनीतियों के माध्यम से बच्चों के सामाजिक-भावनात्मक विकास में मदद करने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया है। लड़कों के संस्कार आश्रम में बच्चों के लिए यह श्रृंखला काउन्सलर शरण्या मेनन, हेमानी सेठ और अयूशी मित्तल द्वारा संचालित किया गया। इस 5-भाग वाली कार्यशाला का दूसरा सत्र 12 अक्टूबर 2021 को आयोजित किया गया था। 2.5 घंटे के इस सत्र में एक दूसरे पर विश्वास करना, भरोसा करना और एक दूसरे से दोस्ती और साथ बनाये रखने के लक्ष्य थे। इस उद्देश्य के लिए, 5 अनुभवात्मक अभ्यास किए गए । इस कार्यशाला में बच्चों को आपसी विश्वास और एक दूसरे से सम्मान से पेश आयें और कठिन परिस्थितियों का डटकर सामना करने का कौशल प्रदान किया गया। देखा गया है कि अच्छे मानसिक स्वास्थ्य वाले बच्चों में आत्म-हानिकारक व्यवहार में लिप्त होने की संभावना कम होती है।संतुलित भावनात्मक स्वास्थ्य जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण लाएगा और बच्चों को आत्मविश्वास देगा।
इन प्रायोगिक अभ्यासों के बाद, बच्चों ने दिन के लक्ष्यों पर अपनी सीख, अवलोकन और प्रतिक्रिया साझा की।ऐसी कार्यशालाओं के दृष्टिकोण के बारे में बोलते हुए, डीएलएसए शाहदरा के सचिव, श्री आशीष गुप्ता ने कहा, "आश्रय गृहों में बच्चे देश के बच्चे हैं। वे सर्वोत्तम मानसिक स्वास्थ्य देखभाल के पात्र हैं। बच्चों के देखभाल और विकास के लिए ऐसे कार्यक्रम आगे भी आयोजित किये जायेंगे।"
Get Newsletter
Featured News
भारतीय सेना
-
पुलिस पत्रिका : भागीदारी जन सहयोग समिति,राष्ट्रीय ख्यति प्राप्त स्वेच्छासेवी सामाजिक संस्था द्वारा लिंगयास विद्यापीठ एवं स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर लिंग भेदभाव रोकथाम के प्रति जागरूकता में युवा वर्ग का योगदान विषय पर राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन प्रशिक्षण - वेबिनार का उद्घाटन करते हुए राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग भारत सरकार की सदस्स्या ज्योतिका कालरा ने कहा कि सेक्स तो जैविक है पर लैंगिक कि भावना पूरी तरह से हमारी सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक सोच से आती है उन्होंने स्पष्ट किया कि लैंगिक में पुरुष एवं महिलाओं की भूमिका बाटी गयी जिसमे पुरुष घर के बाहर और महिला घर के अंदर महिलाओं को उनकी आवश्यकता के अनुसार सुविधा देने एक नैतिकता एवं लैंगिक संवेदनशीलता है l कौस्तुभ शर्मा आई० पी० एस० महानिरीक्षक पुलिस पंजाब ने कहा कि युवाओं के हिंसक और आक्रामक व्यवहार को रोकना अत्यंत महत्वपूर्ण है l उन्होंने कहा कि युवाओं से जुड़े अपराधों के मामलों को पुलिस द्वारा नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए l जीतेन्दर चढ्ढा निदेशक राष्ट्रीय सेवा योजना युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ने कहा कि युवाओं को 'वसुधैव कुटुम्बकम' के उद्देश्य के साथ मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में भारतीय युवा जेंडर संवेदीकरण में मुख्य भूमिका निभाएगा l दानिश गुप्ता चीफ जुडिशल मजिस्ट्रेट एवं सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण कैथल ने लैंगिक संवेदनशीलता में प्राधिकरण की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज का युवा खुशियों का प्रकाशस्तंभ है और इस लैंगिक पूर्वाग्रह के अंधकार हट कर सम्मान की रोशनी में हमें ले जा सकता है l उद्घाटन सत्र -अध्य्क्ष रेणुका मिश्रा आई० पी० एस० अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा कि हमने कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न रोकथान अधिनियम बनाया, किन्तु आज भी बहुत सी महिलायें न्याय से वंचित है l उन्होंने कहा कि आज गाँधी के तीन बंदर की सोच में बदलाव लाना होगाl बुरा होता देख चुप ना बैठ कर एक जागरूक नागरिक की भूमिका निभानी होगी l
तकनीकी सत्र में अपने उद्घाटन भाषण में जिला एवं सत्र न्यायाधीश कँवल जीत अरोड़ा सदस्य सचिव दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण कानूनी साक्षरता को लैंगिक भेदभाव समाप्त करने का सशक्त माध्यम बताया उन्होंने कहा कि हम शिक्षित होकर भी रूढ़िवादी सोच के शिकार है और आज भी लड़के एवं लड़की में भेदभाव रखते है हमे मानसिकता को बदले की जरूरत है जो लड़के एवं लड़की के प्रति व्यवहार के भेदभाव को दूर कर सके lकिशोर के मामलों की जांच में लैंगिक तटस्थता पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए डॉ० गरिमा तिवारी सहायक आयुक्त पुलिस दिल्ली पुलिस ने कहा कि ऐसे मामलों में सुरक्षित वातावरण का होना आवश्यक है तथा किशोर की गरिमा का भी ध्यान रखना चाहिए l अतिरिक्त महानिरीक्षक पुलिस हिमाचल प्रदेश डॉ मोनिका भुतुंगुरु आई० पी० एस० ने कहा कि परिवर्तन लाने के दो रास्ते हैं, पहला वह कानून जो परिवर्तन ला रहा है कानूनी रूप से और दूसरा सामाजिक रूप से परिवर्तन लाने से संबंधित है। आज सती प्रथा विलुप्त है क्योंकि इसके खिलाफ कानूनी जनादेश लाया गया और समाज ने भी इसका समर्थन किया लेकिन दहेज मांग के मामलों के बारे में ऐसा नहीं कहा जा सकता है जहाँ कानून होने के बावजूद मौजूद है यह अभी भी प्रचलित है। इसलिए, यदि हम हर बदलाव भविष्य में देखना चाहते हैं, तो हमे आज से अभियान शुरू करना चाहिए l श्यामला एस० कुंदर सदस्या राष्ट्रीय महिला आयोग भारत सरकार ने तकनीकी सत्र के अपने अध्यक्षीय भाषण में महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा सर्वोपरि प्राथमिकता देने का आग्रह किया उन्होंने कहा कि लैंगिक समानता महिलाओं के अधिकार को प्राप्त करने का सिद्धांत और मौलिक अवधारणा है तथा महिलाओं को समान अवसर प्रदान करना हमारे देश को गौरवान्वित करता है l मुख्य अतिथि राजेंदर पाल गौतम महिला एवं बाल विकास विभाग दिल्ली सरकार ने लैंगिक संवेदीकरण में युवाओं की सबसे बड़ी भूमिका बताते हुए अपराध के बढ़ते मामले को लिंग के प्रति जागरूक न होने का सबसे बड़ा कारण बताया l उन्होंने वेबिनार दर्शकों द्वारा प्राप्त अच्छे सुझाव पर अमल लाने का आश्वासन देते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग दिल्ली सरकार के साथ गैर सरकारी संगठनों और विभिन्न अन्य संगठनों के साथ मिलकर काम का निमंत्रण भी दिया l
कार्यक्रम के मॉडरेटर एवं भागीदारी जन सहयोग समिति के महासचिव विजय गौड़ ने बताया कि कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र एवं तकनीकी सत्र में स्वागत भाषण डॉ राजेंदर धर सलाहकार लिंगयासविद्यापीठ एवं सुभारती यूनिवर्सिटी के कुलपति ब्रिगेडियर प्रोफेसर ( डॉ० ) वी० पी० सिंह ने किया l कार्यक्रम में दिल्ली एवं हरियाणा की राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरणों की प्रमुख भागीदारी रही राष्ट्रीय सेवा योजना गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी दिल्ली , राष्ट्रीय सेवा योजना जे० सी० बोस यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी हरियाणा , राष्ट्रीय सेवा योजना डी० ए० वी० यूनिवर्सिटी पंजाब राष्ट्रीय सेवा योजना कुरुछेत्र यूनिवर्सिटी हरियाणा एवं फैकल्टी ऑफ़ एजुकेशन बनस्थली विद्यापीठ राजस्थान भी राष्ट्रीय वेबिनार के सह भागीदार थे l कार्यक्रम में प्रोफेशनल कंपनी दृश्यम मीडिया प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड टेक्निकल सहायता दी तथा मीडिया पार्टनर रहे मदरलैंड वौइस् राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र , वीमेन एक्सप्रेस समाचार पत्र , समाचार वार्ता न्यूज़ मीडिया , जनमत समाचार एवं लीगल जंक्शन l अंत में भागीदारी जन सहयोग समिति के उपाध्यक्ष भारत भूषण ने सभी का आभार व्यक्त किया lनई दिल्ली: थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने मंगलवार को कहा कि सशस्त्र बलों के बारे में युवाओं में करियर विकल्प के रूप में अधिक जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता है. महाराष्ट्र एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित लड़कियों के लिए एक सैन्य-उन्मुखी स्कूल, रानी लक्ष्मीबाई मुलिंची सैनिकी शाला के रजत जयंती समारोह में डिजिटल तरीके से संबोधित करते हुए जनरल नरवणे ने कहा कि भारतीय रक्षा बल और सेना विशेष रूप से लैंगिक समानता और महिला सशक्तीकरण में विश्वास करते हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित करते हैं कि सभी अधिकारियों और सैनिकों को लैंगिक पहचान की परवाह किए बिना राष्ट्र की सेवा करने और अपने करियर की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए समान अवसर मिले. महिला अधिकारी भारतीय सेना में विशिष्ट रूप से सेवा दे रही हैं और हमने उन्हें चुनौतीपूर्ण कार्यों में अधिकतम अनुभव देने के लिए कई कदम उठाए हैं.''
-
भारतीय पुलिस
-
पूर्वी दिल्ली : सम्मान फाउंडेशन ने सभी त्योहारों की तरह एक बार फिर से सम्मान पाठशाला के बच्चों के साथ देश का 73वां गणतंत्र दिवस मनाया जिसमें शाहदरा डी.सी.पी श्री आर साथिया सुंदरम के साथ गांधीनगर एंव विवेकविहार के एसीपी के साथ-साथ शाहदरा जिले के कई थानों के एसएचओ भी रहे सम्मिलित।
सम्मान फाउंडेशन ने दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट स्थित थाना आनंद विहार परिसर में दिल्ली पुलिस एवं सम्मान फाउंडेशन द्वारा संचालित सम्मान पाठशाला में पढ़ने वाले स्थानीय झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों सँग मनाया देश का 73वां गणतंत्र दिवस।
आर साथिया सुंदरम ने बताया की थाना आनंद विहार परिसर में दिल्ली पुलिस एवं सम्मान फाउंडेशन द्वारा संचालित सम्मान पाठशाला में पढ़ने वाले बच्चों से पहले से ही मुलाकात हो चुकी है। उन्होंने बताया कि उन्हें बच्चों सँग सेलिब्रेशन करना व उनकी प्रतिभा देखने में बहुत अच्छा लगता है व वह उनमें अपना बचपन देखते हैं। पहले जब मैं थाना आनंद विहार निरिक्षण के लिए आया था तब पार्क में बच्चों को पढ़ता देख मैं अपने आप को रोक नहीं पाया और स्वयं इन बच्चों से बात करने के लिए पार्क में पहुंच गया। डी सी पी श्री आर साथिया सुंदरम ने बताया की बच्चों से बात करके उनको बहुत अच्छा लगा।
साथ ही उन्होंने थाना आनंद विहार SHO श्री हरकेश गाबा की तारीफ करते हुए बताया की हरकेश जी बेहद एक्टिव व्यक्ति है जिन्होंने इतने कम समय में इन बच्चों के लिए बेहतरीन खान-पान की व्यवस्था कर बच्चों व हम सब का दिल जीत लिया है। साथ ही सम्मान फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की वही गणतंत्र दिवस महोत्सव का आयोजन करने पर सम्मान फाउंडेशन का धन्यवाद प्रकट किया।
इस मौके पर सम्मान फाउंडेशन की ओर से कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस के कई जवानों को अच्छे कार्यों के लिए डीसीपी द्वारा सम्मानित किया गया।
इस मौके पर सम्मान फाउंडेशन के संस्थापक श्री गौरव तिवारी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री राजेश मल्होत्रा जी, राष्ट्रीयमहा सचिव श्रीमती हेमलता जी, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री प्रभात तिवारी जी, राष्ट्रीय सचिव श्री विपिन तिवारी जी, दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अवनीश सक्सेना जी, दिल्ली प्रदेश महासचिव श्री अशोक शर्मा जी, दिल्ली प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री नवीन गुप्ता जी, दिल्ली प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री यश सक्सेना जी, दिल्ली प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री प्रभात कुमार जी, सुश्री माहि तिवारी जी, एवं समाज सेविका श्रीमती अंजू शर्मा जी, सुश्री नैन्सी शर्मा जी, पाठशाला की सहायक सुश्री वंदना व संस्था के मार्गदर्शक शर्मा जी, व राहुल तिवारी जी, अन्य लोग मौजूद रहें।
पूर्वी दिल्ली: आज सम्मान फाउंडेशन एवं पुलिस पत्रिका द्वारा क्षेत्रीय स्तर पर सफलता पूर्व किये जा रहे कार्यो में सक्रिय भागीदारी एवं उच्च सामाजिक आदर्श भावना के लिए थाना प्रभारी मंडावली दिल्ली, श्री कश्मीरी लाल जी को जनता की ओर से सम्मान फाउंडेशन एवं पुलिस पत्रिका द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।
साथ ही थाना मंडावली के पुलिस कर्मियों को उनके द्वारा सामाजिक कार्यो में सक्रिय भागीदारी के लिए श्री योगेंदर ( हेड कॉन्स्टेबल ), श्री प्रदीप ( हेड कॉन्स्टेबल ), श्री बंसी लाल ( कॉन्स्टेबल ), श्री आज़ाद ( कॉन्स्टेबल ), श्री लोकेंद्र ( कॉन्स्टेबल ), श्री मनोज ( कॉन्स्टेबल ), व वरिष्ठ समाज सेवी श्री मोहित जैन, श्री गुरुदेव शर्मा, श्री सैयद सज्जाद अली ज़ैदी को थाना प्रभारी मंडावली दिल्ली श्री कश्मीरी लाल जी द्वारा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सम्मान फाउंडेशन के संस्थापक श्री एस बी तिवारी, व पुलिस पत्रिका के प्रधान संपादक श्री गौरव तिवारी, सम्मान फाउंडेशन की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती हेमलता जी, सचिव श्री धीरज जी, श्री अजय वीर सिंह जी, सौरव जी, रीना जी, पिंकी शर्मा जी व अन्य लोग मौजूद रहें।
-
अपराध
-
बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले (Baghpat) में एक युवक की आत्महत्या के केस (Suicide case) में 10 पुलिसकर्मियों को ड्यूटी से हटा दिया गया है. सोमवार को इस युवक की कुछ पुलिसकर्मियों से एक वैक्सीनेशन सेंटर पर झड़प (brawl with cops) हो गई थी, जिसके बाद कल रात उसका शव उसके गांव में एक पेड़ से लटकता हुआ मिला था. इस केस में इन 10 पुलिसकर्मियों में से पांच पर 'आत्महत्या के लिए उकसाने' (Abetment of Suicide) के आरोप में केस दर्ज हुआ है.
युवक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसने पुलिसवालों की वजह से आत्महत्या जैसा कदम उठाया. उन्होंने बताया कि एक वैक्सीनेशन सेंटर पर 'बिना किसी कारण के' पुलिसकर्मियों ने उसे पीटा था और फिर बाद में उसके घर आकर उसकी मां को भी पीट कर गए थे.
सोमवार दोपहर को हुई इस घटना का एक 90 सेकेंड का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है कि कम से कम दो पुलिसकर्मी उस युवक को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. एक दूसरा शख्स बीच-बचाव की कोशिश करता है, लेकिन पुलिस वाले उसे धक्का दे देते हैं. खुद को छुड़ाने की कोशिश में कामयाब होने के बाद वो युवक केंद्र से भाग जाता है.
पुलिस में लिखाई गई शिकायत में युवक के पिता ने आरोप लगाया है कि वहां मेडिकल स्टाफ ने उसके बेटे का नाम बुलाया और वो अंदर जाने लगा तो पुलिसवालों ने उसे अंदर नहीं घुसने दिया. पिता ने बताया कि 'पुलिस ने मेरे बेटे के साथ धक्कामुक्की की, जब उसने कारण पूछा तो उन्होंने उसे पीटना शुरू कर दिया. फिर उसे एक दूसरे कमरे में ले जाकर लाठियों से पीटा गया. हमने वहां से उसे किसी तरह बाहर निकाला. लेकिन फिर शाम को कई पुलिसवाले हमारे घर आए और मेरी पत्नी को भी मारा. मेरा बेटा बहुत डर गया और भाग गया. हमें बाद में उसकी बॉडी मिली.'
इस मामले पर बागपत पुलिस के चीफ अभिषेक सिंह ने एक वीडियो बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि 'हमने केस दर्ज किया है और 10 पुलिसकर्मियों को ड्यूटी से हटा दिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हम इस मामले में किसी को नहीं छोड़ेंगे.'
गाज़ियाबाद: मुरादनगर थानाक्षेत्र के रावली रोड स्थित नवीन मंडी स्थल में नशे का सेवन करने आए गोताखोरों का आपस में विवाद हो गया । यह विवाद गोताखोरों में नवीन मंडी स्थल में शराब और गांजे का सेवन करने के बाद हुआ । जिसमें एक गोताखोर की दर्दनाक मौत हो गई हैं । वहीं , पुलिस की कार्रवाई में मुख्य आरोपी गिरफ़्तार हो गया हैं । जबकि , अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए हैं , जिनकी तलाश की जा रही हैं । आपको बता दें कि सोमवार सरेशाम मुरादनगर थानाक्षेत्र के रावली रोड स्थित नवीन मंडी स्थल में कुछ गोताखोर नशे का सेवन करने आए और उन्होंने वहां शराब और गांजा का दबाकर सेवन किया और वह नशे में धुत हो गए । गौरतलब है कि नशे का सेवन करने के बाद देखते ही देखते गोताखोर सोनू की दूसरे गोताखोर कमल के भाई से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और फिर दोनों में मारपीट भी हो गई । जिसमें गोताखोर कमल लाठी - डंडा लेकर कूद पड़ा और उसने गोताखोर सोनू के सर पर जानलेवा हमला कर दिया ।
हमले में सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया और वह जमीन पर गिर गया । इतना ही नहीं , कमल ने सोनू के सिर पर बहुत बेदर्दी से वार किये । जिसकी वीडियो पास खड़े किसी युवक ने बना ली । जिसमें साफ साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से वह नशे में गोताखोर सोनू के सर पर बेदर्दी से वार कर रहा हैं । यह नज़ारा अपनी आंखों से देख नवीन मंडी स्थल में मौजूद लोगों में अफरा तफरी सी मच गई और वह दहशत में भी नज़र आए । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी करते हुए मुख्य आरोपी गोताखोर कमल पुत्र प्रकाश निवासी थाना मुरादनगर को गिरफ्तार कर लिया हैं ।
पुलिस ने गंभीर रूप से घायल गोताखोर सोनू पुत्र कैलाश निवासी थाना मोदीनगर को जब जनपद के एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया हैं । दूसरी तरफ अन्य आरोपी गोताखोर मौके से फरार हो गए हैं , जिनकी तलाश की जा रही हैं । एसपी ग्रामीण ईरज राजा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल गंभीर रूप से घायल गोताखोर सोनू को जनपद के एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया , जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया हैं । इतना ही नहीं , एसपी ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी गोताखोर कमल को गिरफ़्तार कर लिया हैं । जबकि , अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए हैं , जिनकी तलाश की जा रही हैं ।
-
व्यापार
-
नई दिल्ली: मारुति की मच अवेटेड एसयूवी Maruti Jimny को लेकर एक अच्छी खबर है। पिछले साल दिसंबर के आखिर में खबर आई थी कि मारुति सुजुकी ने अपनी 3-डोर वैरियंट वाली जिमनी की गुरुग्राम स्थित प्लांट में असेंबली शुरू कर दी है, वहीं अब कंपनी ने इसका निर्यात भी शुरू कर दिया है। कंपनी ने इसका 184 यूनिट्स का पहला शिपमेंट मुंद्रा पोर्ट से लैटिन अमेरिकी देशों जैसे कोलंबिया और पेरू को भेजा है।
स्टॉक एक्सचेंज बीएसई को जारी बयान में मारुति ने बताया है कि जिमनी का निर्यात शुरू हो गया है और 3-डोर वाली जिमनी को लैटिनी अमेरिका, पश्चिमी एशिया और अफ्रीकी देशों को निर्यात की जाएगी। मौजूदा पीढ़ी की जिमनी को 2018 में लॉन्च किया गया था। इसे पिछले साल हुए ऑटो एक्सपो में भी शोकस किया गया था।
जिमनी की स्पेसिफिकेशंस
जिमनी में 1.5 लीटर K15B नैचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, यह इंजन 105 एचपी की पावर और 138 एनएम का टॉर्क देता है। कंपनी यह इंजन विटारा ब्रेजा के अलावा अर्टिगा, सियाज और एस-क्रॉस में भी दे रही है। लैडर फ्रेम होने की वजह से इसमें इंजन की पोजिशन बदली हुई होगी, जो इसके पिछले पहियों को पावर देगा। वहीं भारत में लॉन्च होने वाली जिमनी को थार की तरह स्टैंडर्ड 4x4 सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है। जिमनी में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के अलावा 4-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक का भी विकल्प मिलता है।
लंबाईः 3,645 एमएम
चौड़ाईः 1,645 एमएम
ऊंचाईः 1,720 एमएम
भारत में जिमनी की लॉन्चिंग की कोई तारीख अभी तक तय नहीं हुई है। पहले माना जा रहा था कि इसे 2020 में ही उतारा जाएगा, बाद में खबरें आईं कि इसे 2021 में पेश किया जा सकता है। लेकिन कंपनी ने इंकार कर दिया। वहीं अब उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी इसे अगले साल ही उतारेगी।भारत में लॉन्च होने वाली जिमनी 5-डोर वर्जन होगी और इसमें अलग से लगेज स्पेस दिया जाएगा। कंपनी सूत्रों का कहना है कि 3-डोर वर्जन वाली गाड़ियों को भारत में ज्यादा पसंद नहीं किया जाता है। उनका कहना है कि ज्यादातर भारतीय इन्हें व्यावहारिक नहीं मानते हैं। यही वजह है कि भारतीय बाजार में 3-डोर वर्जन वाली गाड़ियों की कोई खास मांग नहीं रही है।
नई जिमनी सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में होगी। इसका मुकाबला महिंद्रा थार से होगा, जो पांच दरवाजों वाली होगी और फिलहाल उस पर काम जारी है। भारत में चौथी पीढ़ी की जिमनी का मुकाबला भारत में ही बन रही दूसरी पीढ़ी की जिमनी यानी मारुति जिप्सी से भी होगा, जिसे फिलहाल सेना के लिए ही बनाया जा रहा है।
नई दिल्ली: वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आम बजट एक फरवरी 2021 को पेश होगा। इस साल पेश होने वाला बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कार्यकाल का तीसरा बजट होगा। इस बजट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं। एक फरवरी 2019 को पीयूष गोयल द्वारा अंतरिम बजट पेश किया गया था। इसके बाद पांच जुलाई 2019 को निर्मला सीतारमण ने अपना पहला आम बजट पेश किया था। एक फरवरी 2020 को उन्होंने अपना दूसरा बजट पेश किया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आम बजट आखिर अंतरिम बजट से अलग कैसे है?
इसे भी पढ़ें : अगर आप हर महीने ₹20 हजार लगाएं तो अरबपति बनने में कितने साल लगेंगे?
अंतरिम बजट हर साल पेश होने वाले पूर्ण बजट से काफी अलग होता है। अंतरिम बजट और वोट ऑन अकाउंट (Vote on Account) में थोड़ा सा नीतिगत अंतर होता है।
केवल कुछ महीने के लिए होता है अंतरिम पेश
अंतरिम बजट एक खास समय के लिए होता है। चुनावी साल में सरकार अंतरिम बजट पेश करती है। यह बजट चुनावी वर्ष में नई सरकार के गठन तक खर्चों का इंतजाम करने की औपचारिकता होता है। अप्रैल से शुरू होने वाले वित्त वर्ष के शुरुआती तीन से पांच महीने या फिर चुनाव संपन्न होने तक के लिए अंतरिम बजट पेश होता है। जो नई सरकार सत्ता में आती है, वो पूर्ण बजट पेश करती है। यह इसलिए पेश किया जाता है ताकि सरकार की तरफ से होने वाले खर्चों में किसी तरह की कोई कमी न आए।इसे भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस की 26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर रैली को अनुमति देने की योजना—लेकिन इन शर्तों पर
अंतरिम बजट और वोट ऑन अकाउंट में अंतर
अंतरिम बजट और वोट ऑन अकाउंट में थोड़ा सा अंतर होता है। अगर सरकार कुछ महीनों के लिए खर्चा चलाने के लिए संंसद से मंजूरी मांगती है तो उसे वोट ऑन अकाउंट कहते हैं। वहीं अगर सरकार खर्च के अलावा कमाई का ब्यौरा भी पेश करती है, तो उसके अंतरिम बजट भी कहा जाता है।इसे भी पढ़ें : स्कूल के पहले दिन 11 छात्राएं कोरोना वायरस से संक्रमित मिलीं
नीतिगत फैसले लेने की बाध्यता नहीं
अंतरिम बजट में सरकार आम तौर पर कोई नीतिगत फैसला नहीं लेती है लेकिन इसके लिए किसी तरह की कोई संवैधानिक बाध्यता नहीं है। इतिहास में कई बार पूर्व सरकारों के वित्त मंत्रियों ने अंतरिम बजट में भी कई तरह के नीतिगत फैसले लिए हैं। हालांकि नई सरकार सत्ता में आने के बाद इनको बदल सकती है।
-
विशेष
-
नई दिल्ली। शीला चैरिटेबल फाउंडेशन ट्रस्ट टीम ने शनिवार सुबह 11:00 यमुना खादर बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचकर लगभग 500 से 600 लोगों को भोजन वितरण किया। संस्था के सभी लोग मिलकर बाढ़ प्रभावित पीड़ितों के बीच भोजन वितरण कीये। इस अवसर पर संस्था के वाइस चेयरमैन अभिजीत राय ने कहा कि हमारी संस्था इस तरह का कार्य करती रहती है और हम सभी लोग मिलकर आगे भी ऐसे कार्य करते रहेंगे हर संभव बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद करेंगे। वही बातचीत के दौरान नेशनल सेक्रेट्री बीएस गौतम ने कहा कि हमारी संस्था लगातार स्लम एरियाज में गरीब असहाय लोगों के बीच पहुंचकर मदद करती रहती है। हम लोग एजुकेशन स्वास्थ्य शिक्षा पर भी काम करते हैं हमारी टीम मिलकर निरंतर इस तरह के कार्य करती रहती है। टीम के सभी लोग एकजुट होकर जिस तरह से कार्य कर रहे हैं यह काबिले तारीफ है। बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए हमारी टीम और हमारी संस्था हमेशा हर संभव जरूरत की सामग्री पहुंचाने का काम करेगी। इस अवसर पर नरेंद्र कुमार,पंकज कुमार राय, शुभम राय, अभिषेक मांझी, (नैशनल कोषाध्यक्ष) पप्पू शाह, विकास मैसी, अजीत, रवि, गौरव तिवारी,आदि लोग मौजूद रहे।
संजय सिंह, विशेष आयुक्त पुलिस को किया लाइफ अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित उनके प्रयास सचमुच दिल्ली पुलिस दिल की पुलिस नारे को सार्थक करते है
नई दिल्ली: आल समाज सहायता ट्रस्ट की ओर से दिल्ली पुलिस के सीनियर आईपीएस अफसर संजय सिंह, विशेष आयुक्त पुलिस, लाइसेंसिंग एवं कानूनी प्रभाग को प्रोफेसर धनञ्जय जोशी वाईस चांसलर दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी एवं भागीदारी जन सहयोग समिति के महासचिव् एवं ब्यूरो चीफ मदरलैंडवॉइस ने संयुक्त रूप से लाइफ अचीवमेंट अवार्ड से दिल्ली पुलिस मुख्यालय में सम्मानित किया
इस अवसर पर ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष एवं अमन न्यूज़ चैनल के प्रधान सम्पादक अमन बर्नी ने बताया कि समाज सहायता केंद्र द्वारा करोना में लोगों को घर घर जाकर खाना पहुंचाना और रास्ते में चल रहे पैदल लोगों को मदद करना और फंसे हुए लोगों को छोटे-छोटे बच्चों को उनके मंजिल तक पहुंचाना का कार्य भी किया है उन्होंने इस प्रयास में भागीदारी जन सहयोग समिति को प्रेरणा बताया
विशेष अतिथि विजय गौड़ सेक्रेटरी जनरल भागीदारी जन सहयोग समिति ने आईपीएस संजय सिंह के रचनात्मक विभिन्न प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए उनके नेतृत्व मैं दिल्ली पुलिस में चल रहे युवा कार्यक्रम का विशेष उल्लेख किया जिसमें हजारो युवाओं को 12 से अधिक स्किल में ट्रेनिंग देकर उन्हें रोजगार से जोड़ा जाने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें ऐसे युवा भी शामिल हैं जिन्होंने या तो पहली बार अपराध किया है या ड्रग सेवन जैसे व्यसन में पड़ गए उनके ऐसे प्रयास सचमुच दिल्ली पुलिस दिल की पुलिस नारे को सार्थक करते है विजय गौड़ ने कहा कि आईपीएस संजय सिंह अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के कारण किसी परिचय के मोहताज नहीं है उल्लेखनीय हैं कि उन्हें मिजोरम ( स्पेशल ड्यूटी ) पुलिस पदक, अंडमान और निकोबार में पुलिस पदक एवं भारत के माननीय राष्ट्रपति के कर कमलों से पुलिस पदक प्राप्त होने का गौरव प्रदान किया गया हैं
अतिथि डॉ0 नीरजा चतुर्वेदी आर जे आल इंडिया रेडियो ऍफ़ एम रेनबो की ने आईपीएस संजय सिंह को मीडिया फ्रेंडली बताते हुए उनकी सहजता, सरलता एवं विनम्रता की मुक्त कंठ से की और उनके मीडिया फ्रेंडली भाव को जन जागरूकता का सशक्त माध्यम बताया
मुख्य अतिथि प्रोफेसर धनञ्जय जोशी वाईस चांसलर दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी ने कहा कि हिन्दू कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी को आईपीएस संजय सिंह जैसे छात्र पर ना केवल गर्व है अपितु वे अन्य छात्रों के लिए सदैव प्रेरणा एवं ऊर्जामान व्यक्तित्व के रूप में पहचाने जाते हैइस अवसर पर सुनील परिहार ब्यूरो चीफ टीवी 100 , अमन न्यूज़ का मीडिया स्टाफ एवं अनेकों मीडियाकर्मी मौजूद थे
-
राशिफल
-
Today In History: भारत रत्न से सम्मानित एम. एस. सुब्बालक्ष्मी (M S Subbulakshmi ) को संगीत जगत की अप्रतिम प्रतिभा और अविवादित सुर साम्राज्ञी के तौर पर जाना जाता है. 16 सितंबर की तारीख इतिहास में संगीत की इस महान साधिका के जन्मदिन के तौर पर दर्ज है. 16 सितंबर 1916 को तमिलनाडु के मदुरै शहर में जन्मी सुब्बालक्ष्मी ने पांच साल की उम्र में संगीत की शिक्षा ग्रहण करना शुरू किया और दस साल की उम्र में अपना पहला डिस्क रिकॉर्ड किया. उन्होंने देश की बहुत सी भाषाओं में गीत गाए. यह उनकी कला साधना का ही प्रभाव था कि लता मंगेशकर ने उन्हें 'तपस्विनी' कहा, उस्ताद बडे ग़ुलाम अली ख़ां ने उन्हें 'सुस्वरलक्ष्मी' का नाम दिया, किशोरी आमोनकर उन्हें 'आठवां सुर' कहती थीं, जो संगीत के सात सुरों से ऊंचा है. उन्हें कला क्षेत्र में योगदान के लिए 1954 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया
-
संपादक
-
नई दिल्ली : ( पुलिस पत्रिका - विजय गौड़ विशेष संवाददाता ) हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वर्ष भर चलने वाले अभियान क्वालिटी ऑफ़ लीगल सर्विसेज इज की टू एक्सेस टू जस्टिस का उदघाटन समारोह प्राधिकरण सभागार में माननीय न्यायमूर्ति श्री उदय उमेश ललित, न्यायाधीश, भारतीय उच्चतम न्यायालय एवं कार्यकारी अध्यक्ष, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया। इस उद्घाटन के दौरान, माननीय न्यायमूर्ति श्री उदय उमेश ललित, न्यायाधीश, भारतीय उच्चतम न्यायालय एवं कार्यकारी अध्यक्ष, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ने भी अपने विचार साझा किए और पूर्व गिरफ्तारी, गिरफ्तारी और रिमांड स्टेज पर व्यक्ति विशेष के अधिकारों पर पोस्टर लॉन्च की भी सराहना की। उन्होंने सभी राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणों को इस संबंध में हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा की गई पहल का अनुसरण करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी से पहले और गिरफ्तारी के चरण में लोगों को गुणवत्तापूर्ण कानूनी सेवाएं प्रदान करने के इस अभियान की एक वर्ष की अवधि निश्चित रूप से गिरफ्तारी के दौरान पुलिस स्टेशन में लोगों की शिकायतों को कम करेगी।
समारोह की शुरूआत माननीय न्यायमूर्ति श्री राजन गुप्ता, न्यायाधीश, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय तथा कार्यकारी अध्यक्ष, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण कानूनी सेवाओं के महत्व पर ध्यान केन्द्रित किया है कि कानूनी सेवा प्राधिकरण जरूरतमंद लोगों तक कैसे पहुंच सकते हैं। अपने संबोधन में माननीय न्यायमूर्ति ने हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पिछले एक वर्ष में विशेष रूप से कोविड अवधि के दौरान शुरू की गई परियोजनाओं और अभियानों के बारे में सभा को अवगत कराया। उन्होंने आगे उपस्थित लोगों को कोविड-19 के दौरान हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शुरू किये गये जागरूकता कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया उन्होंने कानूनी सहायता लेने वाले लोगांे को आ रही कठिनाइयों को हल करने पर जोर दिया ताकि कानूनी सेवा के अधिकार पर लोगों का विश्वास दिन प्रतिदिन और बेहतर हो सके। उन्होंने इस आयोजन को लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के शहादत दिवस से जोड़ा। उन्होंने बताया कि बाल गंगाधर तिलक ने अदालत में अपना बचाव किया और अदालत में लोगों को दी जा रही कानूनी सहायता के साथ-साथ अदालत में आने से पहले यानी गिरफ्तारी से पहले और गिरफ्तारी के समय से जोड़ा।हरियाणा के जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्षगण, श्री प्रमोद गोयल, सदस्य सचिव, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया क़ि समारोह अवसर पर किशोर न्याय अधिनियम (देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2015 पर लघु फिल्म का विमोचन , गिरफ्तारी से पहले और गिरफ्तारी के चरण में एक व्यक्ति के अधिकारों पर एनिमेटेड लघु क्लिप का विमोचन , हरियाणा के सभी 22 जिलों में समर्पित वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग सुविधा का शुभारम्भ, ऐ0डी0आर0 केन्द्रों को लोगों के अनुकूल बनाने के लिए 18 जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों में किड्स जोन का उद्घाटन किया गया
समारोह में न्यायमूर्ति श्री रवि शंकर झा, मुख्य न्यायाधीश, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय एवं मुख्य संरक्षक, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, न्यायमूर्ति श्री जसवंत सिंह, न्यायाधीश, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय एवं प्रशासनिक न्यायाधीश, सत्र प्रभाग, गुरूग्राम, न्यायमूर्ति श्री राजन गुप्ता, न्यायाधीश, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय एवं कार्यकारी अध्यक्ष, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, न्यायमूर्ति श्री अजय तिवारी, न्यायाधीश, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय एवं कार्यकारी अध्यक्ष, पंजाब राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, न्यायमूर्ति श्री ऐ0जी0 मसीह, न्यायाधीश, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय एवं अध्यक्ष, उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति तथा श्री राजीव अरोड़ा, आई0ऐ0एस0, अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह विभाग, हरियाणा ने इस अवसर की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में श्री अशोक जैन, सदस्य सचिव, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री संजीव बेरी, रजिस्ट्रार जनरल, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय, चण्डीगढ़, श्री पुनीत सहगल, निदेशक, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण,, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट्स/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरियाणा के न्यायिक अधिकारीगण, पैनल अधिवक्तागण, पैरा लीगल वाॅलिन्टयर्स, बार सदस्यगण तथा पुलिस अधिकारीगण उपस्थित हुए।
कार्यक्रम के बाद सभी न्यायमूर्तियों ने गुरुग्राम की भोंडसी जेल का भी दौरा किया। की टू एक्सेस टू जस्टिस अभियान का उदघाटन समारोह संम्पन्ननई दिल्ली: महिला एवं बाल विकास मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने नशा मुक्ति के लिए वन ड्रॉप सेंटर - सूर्योदय केंद्र के उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए कहा कि जाति -पाति के भेद भाव से हमें ऊपर उठ कर देश के विकास के लिए सोचना होगा l सर्वोदय केंद्र नशा मुक्ति के लिए वन ड्रॉप सेंटर एक अनूठा रचनात्मक प्रयास बताते हुए राजेंद्र पाल गौतम महिला एवं बाल विकास मंत्री दिल्ली सरकार ने प्रयास की सफलता पर अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा की ऐसे केन्द्रो को हर जिले में खोला जायेगा l उन्होंने विभिन्न विभागों , स्वेच्छासेवी संस्थाओं एवं विशेषकर दिल्ली राज्य विधिक सेवायें प्राधिकारण एवं दिल्ली उच्च न्यायालय के उपस्थित न्यायाधीशों द्वारा दिए गए योगदान की सराहना करते हुए नशीले पदार्थों के विक्रय पर भी रोक लगाने पर जोर दिया l
न्यायमूर्ति राजीव राजीव शकधर न्यायाधीश दिल्ली हाई कोर्ट ने जमीनी स्तर पर कार्य करने में अपनी आस्था प्रकट करते हुए कहा कि इस परियोजना अध्ययन के साथ वह स्वयं मादक पदार्थ सेवन करने वाले बच्चों के अभिभावकों से दिल्ली राज्य सेवाएं प्राधिकरण एवं महिला एवं बाल विकास की टीम के साथ मिले l अधिकतर महिलाएं सामने आयी और प्रार्थना की कि हमारे बच्चों को इस नशे की आदत से बचा दे तब दिल्ली हाई कोर्ट जुवेनाइल जस्टिस समिति ने संकल्प शक्ति के साथ टीम वर्क के साथ यह पहल की l उन्होंने बताया कि वे स्वयं स्पोर्ट्स में रूचि रखते हैं और उनका मानना है कि खेल मानसिक तनाव को दूर करता है l उन्होंने खेल को भी इस पहल में शामिल करने पर प्रसन्नता प्रकट की और आशा प्रकट की कि शीघ्र एक और ऐसा केंद्र अन्य जिले में खोल कर इस पहल को सभी जिलों तक पहुंचने का प्रयास जारी रहेगा lराष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग भारत सरकार के सदस्य डॉ डॉ द्न्यनश्वर मनोहर मुलाय ने कहा कि विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका के साथ जनता राष्ट्र का चौथा स्तम्भ है l संविधान चाहता है कि हर व्यक्ति को जीने का अधिकार मिले , इसी भावना से निहित केंद्र की गतिविधियां है जिसका स्थान राष्ट्र भावना में सर्वोपरि है l उन्होंने बताया कि डिजिटल लाइब्रेरी जो इस केंद्र में खोली है वह सचमुच एक सकारात्मक सोच देगी एक उनका विश्वास है l
दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सदस्य सचिव एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश कँवल जीत अरोड़ा ने प्राधिकरण ऐसे रचनात्मक पहल में योगदान के लिए सदैव कटिबद्ध है इस बात का आश्वसन देते हुए कहा कि केंद्र का उदेश्य दिशाहीन बच्चों को एक नई रौशनी देना है l उन्हें नशामुक्त करके समाज के मुख्यधारा से जोड़ना है , जो ह्रदय को स्पर्श करता है l उन्हें सही दिशा देकर हम राष्ट्र विकास में एक महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैl उन्होंने कहा कि मेरा सपना है कि नशामुक्त दिल्ली हो , जो सपना साकार भी होगा अटूट विश्वास है l
डॉ रश्मि सिंह निदेशक महिला एवं बाल विकास दिल्ली सरकार ने बताया कि सूर्योदय केंद्र द्वारा ना केवल किशोर बच्चों को नशा मुक्त किया जाएगा अपितु उन्हें स्किल ट्रेनिंग देकर रोजगार से भी जोड़ा जायेगा ताकि वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ सके कौंसिल ऑफ़ रॉयल रूट्स संस्था के चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर ने केंद्र की डिजिटल लाइब्रेरी द्वारा निशुल्क ऑनलाइन शिक्षा पर विस्तृत प्रकाश डाला और सूर्योदय केंद्र गतिविधियों की एक बुकलेट का भी अतिथिगण ने विमोचन कियाइस अवसर पर दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति मुक्ता गुप्ता एवं न्यायमूर्ति अनु मल्होत्रा , दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के विशेष सचिव जिला एवं सत्र न्यायाधीश गौतम मनन एवं अतिरिक्त सचिव जिला एवं सत्र न्यायाधीश नम्रता अग्रवाल , महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव मधु के गर्ग , अभिषेक सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ( नार्थ वेस्ट ), दिल्ली बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष अनुराग कुंडू एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं संस्था प्रमुख उपस्थित थे
अंत में सुभाष वत्स संयुक्त निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग ने सभी का आभार व्यक्त किया l
-