Police Patrika

RR v CSK IPL 2020:  राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की कमजोर टीम के लिए अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai super Kings) से पार पाना आसान नहीं होगा क्योंकि टीम को शुरुआती चरण में स्टार आलराउंडर बेन स्टोक्स की सेवाएं नहीं मिलेंगी लेकिन ‘कनकशन' चोट से कप्तान स्टीव स्मिथ (Steven Smith) के उबरने के कारण मंगलवार को होने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच से पहले टीम का हौसला कुछ बढ़ा होगा. स्टोक्स की गैरमौजूदगी से टूर्नामेंट में रॉयल्स का अभियान कम से कम पहले चरण में प्रभावित होगा लेकिन अंतिम एकादश में स्मिथ की मौजूदगी का मतलब है कि टीम आसानी से घुटने नहीं टेकेगी। स्मिथ को इंग्लैंड दौरे पर नेट सत्र के दौरान सिर में चोट लगी थी जिसके कारण वह एकदिवसीय श्रृंखला में नहीं खेल पाए थे. अब नियमों के तहत उन्होंने ‘कनकशन' (सिर में चोट लगने के कारण बेहोशी जैसी स्थिति) परीक्षण पास कर लिया है और खेलने के लिए तैयार हैं. फ्रेंचाइजी की ओर से जारी बयान में स्मिथ ने कहा, ‘‘कुछ दिनों से दुबई में हूं। मैंने आराम किया और रनिंग की। कल मैंने तेजी से दायीं-बायीं तरफ दौड़ लगाई जो मैदान पर वापसी करने के नियमों का हिस्सा था. उन्होंने कहा, ‘‘और आज मैंने नेट पर बल्लेबाजी की। उम्मीद करता हूं कि चोट से उबर गया हूं और कल खेलने के लिए तैयार हूं.'

Leave Your Message

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Stay Connected

Get Newsletter

Featured News

Advertisement

भारतीय सेना

भारतीय पुलिस

अपराध

व्यापार

विशेष

राशिफल

संपादक