Police Patrika

पंजाब: पंजाब के तरनतारन में सोमवार सुबह लुटेरों ने गांव ढोटिया निवासी मैकेनिक दिलबाग सिंह को गोलियां मारी और बाद में नौरंगाबाद के पास केमिस्ट सुखराज सिंह को गोली मारकर नकदी छीन ली। दोनों घायलों को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। इसके बाद पुलिस ने लुटेरों की पट्टी के माही रिजॉर्ट में घेर लिया।

जानकारी के अनुसार पट्टी के माही रिजॉर्ट में किसी का शादी समागम चल रहा था। लुटेरों ने इस शादी समागम को हाईजैक करने का प्रयास भी किया लेकिन पुलिस ने शादी समागम में शामिल सभी लोगों को सुरक्षित पहले से बाहर निकाल लिया है। 

इसे भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, रिलायंस शोरूम में करोड़ों की डकैती का पर्दाफाश, पुलिस ने 7 अपराधियों को दबोचा 

तरनतारन के एसएसपी ध्रुमन एच निंबाले ने बताया कि पट्टी के माही रिजॉर्ट में छिपे हुए लुटेरों में से पुलिस ने चार लुटेरों को पकड़ लिया है, जबकि एक लुटेरे की ड्रग ओवरडोज से मौत हो गई। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि पांच युवकों का एक ग्रुप बनाकर जिले में लूटपाट की वारदात को अंजाम दे रहे थे। जब वह सरहाली की तरफ आए तो पुलिस ने उनका पीछा किया। लुटेरे पट्टी के माही रिजॉर्ट छिप गए और उन्होंने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। 

इस फायरिंग में पुलिस का एक जवान भी जख्मी हो गया। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इसमें चार लुटेरे जख्मी हो गए। बाद में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक लुटेरे की मौत हो गई। एसएसपी ने कहा कि पांचवे लुटेरे की मौत किस कारण से हुई है, इसका पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लुटेरों से लगभग एक लाख रुपये की नकदी, कुछ हथियार और नशीले पदार्थ बरामद हुए हैं। 

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कार्यवाही के चलते, राजस्थान कोटा के (IPS) एसपी गौरव यादव का तबादला

इससे पहले तरनतारन के गांव जामा राय में भी पेट्रोल पंप रोकने का प्रयास किया। लुटेरों ने गांव कैरों के पास किसी घर में लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू दिया।  

इसे भी पढ़ें : "TANDAV" विवाद: मुंबई रवाना हुई यूपी पुलिस की टीम, डायरेक्टर से करेगी पूछताछ

 

Leave Your Message

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Stay Connected

Get Newsletter

Featured News

Advertisement

भारतीय सेना

भारतीय पुलिस

अपराध

व्यापार

विशेष

राशिफल

संपादक