Police Patrika

नई दिल्ली: निवेश न शुरू करने के हजार बहाने हो सकते हैं. वहीं, इसे शुरू करने के भी हजार कारण हो सकते हैं. पसंद आप पर निर्भर करती है.

''मैं बिलियनेयर बनाना चाहता हूं. अपने अंकल की तरह.''

''क्‍या तुम्‍हारे अंकल बिलियनेयर हैं?''

''नहीं, मेरे अंकल भी बिलियनेयर बनना चाहते हैं.''

ह सिर्फ चुटकुला है. लेकिन, एक परिवार में दो बिलियनेयर होने में कोई बुराई नहीं है. जितने ज्‍यादा होंगे उतना अच्‍छा है. हालांकि, जब आप अरबपति या बिलियनेयर बनना चाहते हैं तो यह मुश्किल होता है कि शुरुआत कहां से करें. बिलियनेयर बनने की बातें हम यूं ही कर देते हैं. लेकिन, बिलियन बहुत ज्‍यादा पैसा होता है. खासतौर से तब जब हम इसकी तुलना मिलियन से करते हैं. यह मजाक नहीं है. कम से कम पूरी तरह. ज्‍यादातर लोगों को महसूस नहीं होता है कि बिलियन मिलियन से कितना ज्‍यादा होता है. मेरा कहने का मतलब यह है कि वे आंकड़ों के लिहाज से इसे जानते हैं, लेकिन इसे महसूस नहीं करते हैं.

इसे भी पढ़ें : ये हैं टैक्‍स बचत करने के 10 सबसे अच्‍छे विकल्‍प

मैं इसमें थोड़ी मदद करता हूं. अगर आप अभी से हर महीने 20,000 रुपये अलग करें तो मार्च 2025 तक आप शायद एक मिलियन (10,000 लाख रुपये) जुटा लें. काफी लोगों को लगेगा कि ऐसा करना मुमकिन है. वहीं, इसी दर से एक बिलियन (एक अर‍ब रुपये) जुटाने के लिए 4,000 साल से ज्‍यादा लग जाएंगे. यह एक बड़ा अंतर है.

जैसा कि शेयर निवेशक जानते हैं कि इन दिनों जिन ज्‍यादातर लोगों को बिलियनेयर कहा जाता है, वे असलियत में बिलियनेयर नहीं होते हैं. आमतौर पर वे उस कंपनी में कुछ हिस्‍से के मालिक होते हैं जिसका मार्केट कैपिट 

इसे भी पढ़ें : SBI म्‍यूचुअल फंड ने लॉन्‍च की नई स्‍कीम, जानिए खास बातें

वास्‍तविकता से परे लक्ष्‍य गंभीर समस्‍या हैं. ऐसे कई लक्ष्‍य होते हैं जिन्‍हें पाना मुमकिन लगता है. लेकिन, असलियत में जब आप गुणा-भाग करते हैं तो इसकी उम्‍मीद कम होती है. मसलन, मान लेते हैं कि आप पांच साल में 5 लाख रुपये जुटाना चाहते हैं. ऐसा आप हर महीने 25,000-30,000 रुपये जोड़कर करना चाहते हैं. आपको लग सकता है कि यह मुमकिन है. लेकिन, सच में यह संभव नहीं है. कोई भी एडवाइजर या यहां तक ऑनलाइन कैलकुलेटर आपको बताएगा कि यह नहीं हो सकता है. क्‍या यह हतोत्‍साहित करने वाला है? कई लोगों को ऐसा लग सकता है 
 

 

 

Leave Your Message

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Stay Connected

Get Newsletter

Featured News

Advertisement

भारतीय सेना

भारतीय पुलिस

अपराध

व्यापार

विशेष

राशिफल

संपादक