Police Patrika

नई दिल्ली : भागीदारी जन सहयोग समिति एवं दिल्ली राज्य विधिक सेवायें प्राधिकरण द्वारा एवं इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केंद्र , युग संस्कृति न्यास एवं दृश्यम मीडिया प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम कड़ी में एक राष्ट्रीय विचार गोष्ठी का आयोजन सभागार , इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केंद्र जनपथ होटल नई दिल्ली में हुआ l गोष्ठी का विषय था : कानूनी जागरूकता बढ़ाने में युवाओं की भूमिका l अपने उद्घाटन भाषण में विशेष पुलिस आयुक्त , दिल्ली पुलिस संजय सिंह ने राष्ट्रीय विकास में अहम भूमिका बताते हुए कानूनी जागरूकता को समय की आवश्यकता बताया l उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति जिसमें परिवर्तन लाने का जज्बा हो , वो पूरे समाज की सोच बदल सकता है, इतिहास इस बात का गवाह है l यह जज्बा युवा में है l उन्होंने एक घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि जब वह आई0 पी0 एस० की ट्रेनिंग के लिए जा रहे थे तो ट्रैन में उन्होंने एक महिला को अपने बच्चे से कहते सुना सो जा नहीं पुलिस वाला आ जाएगा l मैंने महसूम किया कि इस सोच को बदलना होगा l

आचार्य धर्मबीर ने युग संस्कृति न्यास की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि न्यास 2004 से देश के अधिकतम जिलों में अपने कार्यकर्ताओं के साथ सामाजिक उत्थान के कार्यों में रत है जिसमें आपदा प्रबंधन , पर्वावरण, कानूनी जागरूकता जैसे कार्य शामिल है l उन्होंने बताया कि कोविड महामारी केसमय 64 वाहन व्यवस्था के साथ 12000 लोगों को प्रतिदिन भोजन वितरित किया और जहाँ भोजन नहीं दे पाए वहां राशन किट उपलब्ध कराई l उन्होंने आग्रह किया कि हर नागरिक अपने जीवन से कुछ समय निकाल कर देश के लिए दे , यही सच्ची नागरिकता का परिचय होगा l जिला उपभोक्ता कोर्ट के सदस्य डॉ राजेंदर धर ने जागरूकता को सशक्तिकरण का माध्यम बताते हुए कानूनी जागरूकता अभियान में सभी नागरिकों की भागीदारी का आग्रह किया l आर सी गौड़ डीन इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केंद्र भारत सरकार ने राष्ट्रीय कला केंद्र कि गतिविधियों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए भागीदारी जन सहयोग समिति एवं दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण को आगामी समय में सांस्कृतिक धरोहर एवं कला से संम्बन्धित कानूनी विषय पर एक प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित करने का निमंत्रण दिया lसमारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कंवलजीत अरोड़ा सदस्य सचिव दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने कहा कि प्राधिकरण का मुख्य कार्य है उन लोगों तक न्याय का रास्ता बनाना, जो पंक्ति के आखिरी कोने पर है l उन्होंने कहा कि यदि एक व्यक्ति का भी शोषण हो रहा है तो सचमुच देश की प्रगति धीमी है l

कानूनी जागरूकता में युवाओं की भागीदारी को शामिल करने के लिए लॉ स्टूडेंट्स के अलावा अन्य युवाओं को भी प्राधिकरण द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है , ताकि वे समाज में जागरूकता का सशक्त माध्यम बन सकेl भागीदारी जन सहयोग समिति के महासचिव विजय गौड़ ने कानूनी जागरूकता में युवाओं की भूमिका को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि आज युवाओं को सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है जिसका बड़ा दायित्व देश के शिक्षाविदों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं पर है उन्होंने बताया की कोविड महामारी के समय भागीदारी जन सहयोग समिति ने दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण की मुख्य भागीदारी में देश की 60 से अधिक यूनिवर्सिटीज से जुड़कर कानूनी जागरूकता से सम्बद्ध विषयों पर जिसमें महिलाओं के प्रति अत्याचार रोकथाम , साइबर क्राइम रोकथाम , बाल यौन शोषण रोकथाम इत्यादि पर वेबिनार के माध्यम से युवाओं को कानूनी जागरूकता से जोड़ा ताकि वे कानूनी साक्षरता का माध्यम बन सके इसी लिए इस अवसर पर यूनिवर्सिटी टीम के सदस्यों एवं 5 यूनिवर्सिटीज, 40 शिक्षाविदों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया पुरस्कारों का वितरण मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कंवलजीत अरोड़ा सदस्य सचिव दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण एवं उनके सहयोगी अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश गौतम मनन, दिल्ली राज्य के प्राधिकरण के विशेष सचिव तथा दिल्ली राज्य के प्राधिकरण की अतिरिक्त सचिव नमृता अग्रवाल अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, विशेष पुलिस आयुक्त दिल्ली पुलिस संजय सिंह , राजेंदर धर सदस्य जिला उपभोक्ता कोर्ट दिल्ली , विजय गौड़ महासचिव भागीदारी जन सहयोग समिति एवं आचार्य धर्मबीर संस्थापक युग संस्कृति न्यास ने किया l

इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी के प्रो – चांसलर प्रोफेसर डॉ० वी० पी० सिंह एवं के आर मंगलम यूनिवर्सिटी की प्रो वाईस चांसलर प्रोफेसर पुष्पलता त्रिपाठी, डॉ वैभव गोयल भारतीय डीन , प्रोफेसर शिवानी गोस्वामी , डॉ कावेरी डीन , कॉलेज प्रिंसिपल्स डॉ स्वाति पाल , डॉ विजय शंकर मिश्रा , विभिन्न यूनिवर्सिटीज के एन एस एस प्रोग्राम -कोऑर्डिनेटर्स डॉ स्मृति खोसला , डॉ प्रदीप डिमरी , डॉ चन्दर मोहन , प्रोग्राम अफसर डॉ दुर्गेश वर्मा , डॉ उर्मिल वत्स , लवी वत्स , डॉ पायल जैन , मीडिया से सम्पादक हामिद अली , राहुल झा एवं “पुलिस पत्रिका के संपादक व सम्मान फाउंडेशन के संस्थापक गौरव तिवारी को उनके द्वारा जन-हित में किये जा रहे कार्यो के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया l

इस अवसर पर कानूनी जागरूकता कार्यक्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण दक्षिण एवं मध्य जिला प्राधिकरण की सचिव न्यायाधीश नेहा प्रिया एवं न्यायाधीश निति सूरी मिश्रा का विजय गौड़ महासचिव भागीदारी जन सहयोग समिति ने अभिनन्दन किया l मंच का कुशल संचालन भागीदारी जन सहयोग समिति के उपाध्य्क्ष भारत भूषण ने किया l सलिल कपूर एवं लक्ष्मी रानी ने आयोजन व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l

Leave Your Message

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Stay Connected

Get Newsletter

Featured News

Advertisement

भारतीय सेना

भारतीय पुलिस

अपराध

व्यापार

विशेष

राशिफल

संपादक