Police Patrika

मेरठ I उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में दौराला थाना क्षेत्र के गांव रुहासा में सोमवार को पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। इस दौरान परिजनों व ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस गिरफ्त से भी छुड़ा लिया। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस अधिकारियों ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें :   पुलिसकर्मियों को 2021 का तोहफा, शिवराज सरकार विधानसभा में लाएगी ये प्रस्ताव

ये है मामला
दौराला पुलिस सोमवार को गोकशी के आरोपी मुजम्मिर को पकड़ने गई थी। इस दौरान मुजम्मिर के परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर लाठी-डंडे, पथराव और फायरिंग की, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। वहीं कई पुलिसकर्मी गोली लगने से बाल- बाल बच गए। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस गिरफ्त से आरोपी को भी छुड़ा लिया। 

इसे भी पढ़ें : सावधान: ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना पड़ेगा महंगा, जल्द हो सकती है यातायात उल्लंघन प्रीमियम की शुरुआत

इसके बाद घायल पुलिसकर्मियों ने अधिकारियों को सूचना दी और किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकले। सूचना मिलने के डेढ़ घंटे बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है। उधर, घायल पुलिसकर्मियों को सीएचसी दौराला में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। घायल होने वाले पुलिसकर्मियों में सकौती चौकी इंचार्ज सुखबीर सिंह, हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार, जीप चालक आदेश और सुधीर व आकाश राणा घायल हुए हैं। 

सीओ संजीव दीक्षित का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा पुलिस पर हमले करने वाले सभी आरोपियों गिरफ्तार किया जाएगा। किसी भी आरोपी को कतई ही नहीं बख्शा जाएगा।

इसे भी पढ़ें :  स्कूल के पहले दिन 11 छात्राएं कोरोना वायरस से संक्रमित मिलीं

 

Leave Your Message

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Stay Connected

Get Newsletter

Featured News

Advertisement

भारतीय सेना

भारतीय पुलिस

अपराध

व्यापार

विशेष

राशिफल

संपादक