Police Patrika

सहारनपुर. करीब 4 दिन पहले भ्रष्टाचार (Corruption) के एक मामले में केस दर्ज कर सीबीआई (CBI) टीम ने बुधवार सुबह निलंबित डीएसपी राजीव ऋषि समेत 4 अधिकारियों के 14 ठिकानों पर छापेमारी की है. इसमें सीबीआई टीम ने सहारनपुर (Saharanpur) के देवबंद (Deoband) में डीएसपी राजीव ऋषि के पैतृक घर पर पंजाबी मोहल्ला देवबंद में छापा मारा है. जानकारी के अनुसार सीबीआई की रेड कुल 14 जगहों पर एक साथ चल रही है. इनमें दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, मेरठ और कानपुर में आरोपियों के ठिकाने शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस की 26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर रैली को अनुमति देने की योजना—लेकिन इन शर्तों पर

10 सदस्यीय टीम पहुंची डीएसपी के पैतृक घर
जानकारी के अनुसार सीबीआई की दस सदस्यीय टीम ने देवबंद में निलंबित डीएसपी राजीव ऋषि के पैतृक घर पर छापा मारा है. बता दें भ्रष्टाचार को लेकर सीबीआई ने अपने 4 अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोप है कि इन अफसरों ने सीबीआई द्वारा दर्ज बैंक फ्रॉड केस के मामले में फंसी कंपनियों को संवेदनशील गोपनीय जानकारियां मुहैया कराईं.

इसे भी पढ़ें : अर्नब के वायरल चैट पर शिवसेना के बाद NCP हमलावर, जांच के लिए बने संयुक्त संसदीय समिति

सीबीआई ने इस संबंध में डीएसपी के साथ इंस्पेक्टर, स्टेनो और प्राइवेट व्यक्तियों जिनमें वकील भी शामिल हैं आदि के खिलाफ केस दर्ज किया है. बता दें बैंक धोखाधड़ी की आरोपित कंपनियों के खिलाफ जांच प्रभावित करने के लिए कथित रूप से रिश्वत लेने पर सीबीआई ने अपने 4 कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इनमें दो पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) शामिल हैं. सीबीआई की टीम ने गाजियाबाद स्थित प्रशिक्षण अकादमी में भी छापेमारी की है. जिन कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है उनमें डीएसपी राजीव ऋषि और आरके सांगवान, इंस्पेक्टर कपिल धनकड़ और स्टेनो समीर कुमार सिंह शामिल हैं. सीबीआइ अकादमी में तैनात राजीव ऋषि के परिसरों की तलाशी ली गई. अकादमी में विदेशी कैडेटों को भी प्रशिक्षित किया जाता है.

इसे भी पढ़ें :  अरुणाचल प्रदेश में गांव बसा रहा है चीन? रिपोर्ट पर विदेश मंत्रालय का आया जवाब

Leave Your Message

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Stay Connected

Get Newsletter

Featured News

Advertisement

भारतीय सेना

भारतीय पुलिस

अपराध

व्यापार

विशेष

राशिफल

संपादक