Police Patrika

पूर्वी दिल्ली:  "बिंग हार्ट फाउंडेशन" द्वारा पूर्वी दिल्ली स्थित मयूर विहार के यमुना खादर पाठशाला पंटूल पुल में आज 26 जनवरी 2021 गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर यमुना खादर बस्ती के लगभग 500 छात्र छात्राओं के साथ रंगारंग कार्यक्रम कर गणतंत्र दिवस बड़े हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया।  

आज गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर "बिंग हार्ट फाउंडेशन" व यमुना खादर बस्ती के लगभग 500 छात्र छात्राओं ने ​ध्वजारोहण कर देश में एकता व भाईचारे के साथ आगे बढ़ाने की शपथ ली। 

 संस्कृत कार्यक्रम में अतिथि श्रीमति लता गुप्ता (महामंत्री महिला मोर्चा) दिल्ली प्रदेश भाजपा, नितिन त्यागी (डीसीपीसीआर सदस्य), गौरव तिवारी (संपादक पुलिस पत्रिका), नितिन जैन (सेवा भारती), सोनू पंडित (भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष) त्रिलोकपुरी वेस्ट मंडल, लोकेस शर्मा (केशव माधव धर्म संस्कृति गौशाला), एवं "बिंग हार्ट फाउंडेशन" के संस्थापक आकाश कुमार, व उप संस्थापक शशांक समियार, समेत कई गणमान्य हस्तियां मौजूद रही।   

"बिंग हार्ट फाउंडेशन" द्वारा यमुना खादर बस्ती के छात्र छात्राओं को गणतंत्र दिवस के अवसर पर शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए यमुना खादर बस्ती के लगभग 500 छात्र छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, हैंड सेनीटाइजर, व मास्क, मुफ्त में वितरण,किये गए ।  

 साथ ही "बिंग हार्ट फाउंडेशन" द्वारा गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने वाले बस्ती के छात्र छात्राओं को मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गय। 
 "बिंग हार्ट फाउंडेशन" द्वारा बस्ती के छात्र छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य सामग्री के साथ-साथ बच्चों की सेहत को बेहतर बनाने के लिए खेलकूद व मनोरंजन सामग्री दी गई। पिछले कुछ वर्षो में  "बिंग हार्ट फाउंडेशन" में दिल्ली एनसीआर में लोगो की मदद कर एक नई पहचान बनाई है। 

"बिंग हार्ट फाउंडेशन" के संस्थापक अकाश कुमार ने बताया की यमुना खादर बस्ती के छात्र छात्राओं ने मुझे पहले भी काफी प्रेरित किया है साथ ही आज कार्यक्रम में भाग लेने वाले बस्ती के छात्र छात्राओं ने ये साबित कर दिया है की प्रतिभा किसी दान की मोहताज नहीं होती है।  

आयोजित कार्यक्रम में कई सामाजिक संस्थाओं ने भी भाग लिय। जिसमे सम्मान फाउंडेशन, केशव माधव धर्म संस्कृति गौशाला, यमुना खादर पाठशाला, व पुलिस पत्रिका, इत्यादि संस्थाए मुख्यरूप में शामिल हुई।

 

Leave Your Message

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Stay Connected

Get Newsletter

Featured News

Advertisement

भारतीय सेना

भारतीय पुलिस

अपराध

व्यापार

विशेष

राशिफल

संपादक