Police Patrika

लखनऊ. कोरोना के बढ़ते मरीज और लगातार आरटी-पीसीआर (RT-PCR) टेस्ट नेगेटिव आने के बाद भी कोरोना संक्रमण होता देख अब उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला किया है. यूपी सरकार के अनुसार यदि अब किसी व्यक्ति का आरटी-पीसीआर टेस्ट नेगेटिव आ रहा है लेकिन उसको कोरोना होने की आशंका है तो उसका कोरोना मरीज की तरह ही उपचार हो और उसे प्रिजम्‍टिव कोविड की कैटेगरी में रखा जाए. आदेश के अनुसार आरटी-पीसीआर टेस्ट नेगेटिव होने के बाद भी यदि मरीज का एक्सरे, सीटी स्कैन, खून की जांच, सिम्टम्स कोरोना जैसे हों, साथ ही डॉक्टर का मानना हो कि ये कोविड है तो मरीज को हर हाल में इस कैटेगरी में रखा जाए.

ये भी पढ़े: दिल्ली पुलिस कमिश्नर का बड़ा बयान - कोरोना नियम तोड़ा तो होंगे गिरफ्तार, गैर-जिम्मेदाराना रवैये पर लगा वीकेंड कर्फ्यू

इधर, सूबे में कोरोना दिनों दिन हाल बेहाल कर रहा है. अब पिछले 24 घंटे में 30,594 नए कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं. वहीं 129 लोगों ने संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया है. उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 1,91,457 कुल सक्रिय मामले हो गए हैं और अब तक करोना से 9830 लोगों ने दम तोड़ दिया है.

ये भी पढ़े: दिल्ली पुलिस एक बार फिर साबित हुई दिल की पुलिस

UP में वैक्‍सीनेशन के आंकड़े 1 करोड़ के पार
एक दिन पहले ही सूबे में 27,426 नए कोरोना संक्रमित मिले थे और 103 लोगों की मौत हो गई थी. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लखनऊ में डिफेंस एक्सपो आयोजन स्थल पर डीआरडीओ के सहयोग से अति शीघ्र सभी सुविधाओं से लैस 1000 बेड का नया कोविड हॉस्पिटल बनाया जाएगा. इसके क्रियाशील होने के साथ ही लखनऊ में कोविड मरीजों के लिए 5000 अतिरिक्त बेड उपलब्ध हो जाएंगे.

वहीं टीकाकरण में प्रदेश में आंकड़ा एक करोड़ को पार कर गया. अब तक 86,24,856 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है तथा पहली डोज लेने चुके लोगों में से 14,26,472 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई हैं. इस प्रकार से प्रदेश में अब तक कुल 1,00,51,328 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है

ये भी पढ़े: भारत के SFF से घबराया चीन, PLA में करने लगा तिब्बतियों की भर्ती

 

Leave Your Message

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Stay Connected

Get Newsletter

Featured News

Advertisement

भारतीय सेना

भारतीय पुलिस

अपराध

व्यापार

विशेष

राशिफल

संपादक