Police Patrika

नई दिल्ली : सम्मान फाउंडेशन एवं जवाहरलाल नेहरू नेशनल युथ सेंटर द्वारा दिल्ली के आईटीओ स्थित एन डी तिवारी भवन में श्री अटल बिहारी वाजपेयी नेशनल अवॉर्ड 2022 का भव्य कार्यक्रम का आयोजित किया गया।  

जिसमे देश की जानी मानी हस्तियों को उनके द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यो के लिए  श्री अटल बिहारी वाजपेयी नेशनल अवॉर्ड 2022 सम्मान से नवाजा गया। 

सम्मान फाउंडेशन के संस्थापाक गौरव तिवारी ने बताया की श्री अटल बिहारी वाजपेयी नेशनल अवॉर्ड 2022 देश में पहला सम्मान समारोह है जोकि प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम से किया गया है साथ ही सम्मान फाउंडेशन एवं जवाहरलाल नेहरू नेशनल युथ सेंटर के सहयोग से प्रत्येक वर्ष इस समारोह को देश के बिभिन्न राज्यों के सहयोग से आयोजित करने की योजना है।  

 इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जगत आचार्य तांत्रिक सम्राट श्री सुनील चंद्रास्वामी जी एवं जवाहरलाल नेहरू नेशनल युथ सेंटर की ट्रस्टी सुश्री चांदनी अरोरा व प्रोग्राम डाइरेक्टर श्रीमती रुपाली कपूर अतिथि के रूप में मौजूद रही।  

सम्मान फाउंडेशन के संस्थापाक गौरव तिवारी ने सभी सम्मानित सदस्यों को शुभकामनाएं दी, तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही सम्मान फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी व सदस्यों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद प्रकट किया।  

इनमे सम्मान प्राप्त करने वाले लोगो की सूची:-

1 रमन शर्मा ( डेप्युटी सुपरिटेंडेंट तिहाड़ जेल ) 2 बबीता बड़ाइक ( वरिष्ठ समाजसेविका ) 3 सुनीता दीक्षित ( वरिष्ठ समाजसेविका ) 4 सुधांशु पांडे ( रिहैबिलिटेशन स्पेशलिस्ट ) 5 श्वेता आनंद ( प्रोफ़ेसर गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी ) 6 साक्षी अरोरा ( अभिवक्ता डीएलएसए ) 7 सोनम सिंह ( संस्थापिका "मुक्ति एक नई सोच" एनजीओ ) 8 विपुल कुमार ( संस्थापक "बदलती सोच चैरिटी फाउंडेशन" एनजीओ ) 9 पल्लवी जैन ( डायरेक्टर "उड़ान फाउंडेशन" एनजीओ )10 नीलिमा सिंह ( होम्योपैथिक डॉक्टर ) 11, नमिता सिंह ( संस्थापिका ब्यूटी पार्लर ) 12 पारुल गुप्ता ( वरिष्ठ समाजसेविका ) 13 सुधा ईयर ( वरिष्ठ समाजसेविका ) 14 सोहेल सैफी ( संस्थापक " सोफ़िया" एनजीओ ) 15 अनु सिंहवाल ( अध्यापिका ) 16 गीतिका बंसल ( प्रबंधक "द समर्थ  स्कूल" ) 17 रोहित मिश्रा  ( संस्थापक "मिशन फाइट बैक" एनजीओ ) 18 शोभा उपाध्याय ( वरिष्ठ समाजसेविका ) 19 दिनेश गुप्ता ( अभिवक्ता/वरिष्ठ समाजसेवी ) 20 नेम पाल ( प्रधान संपादक "विश्व गुरु भारत" समाचार पत्र ) 21 राजकुमार दीगान ( वरिष्ठ समाजसेवी ) 22 अभिषेक चौहान ( वरिष्ठ पत्रकार "मीडिया 18 न्यूज़ नेटवर्क" ) 23 राजेश तंवर ( वरिष्ठ पत्रकार "दिल्ली दस्तक न्यूज़" ) 24 शीतल गौतम ( प्रधान सम्पादिका "एकलव्य न्यूज़" ) लोगो को इस सम्मान से नवाजा गया

इसी मुख्य अथिति श्री सुनील चंद्रास्वामी जी ने ॐ शक्ति के पाठ से शुरुआत करते हुए कहा की लोगो को इसी तरह से आगे आकर अपना फ़र्ज और पूर्ण लग्न के साथ काम करते रहना चाहिए देश को युवाओं की जरुरत है उन्हें जागरूक होकर आगे बढ़ना होगा

Leave Your Message

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Stay Connected

Get Newsletter

Featured News

Advertisement

भारतीय सेना

भारतीय पुलिस

अपराध

व्यापार

विशेष

राशिफल

संपादक